[ad_1]

प्रशासन द्वारा श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल से जब्त बुक्स. यूनिफॉर्म, मोजे, ब्लेजर व स्वेटर की ब्रिकी दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही। बड़ी संख्या में पैरेंट्स बच्चों को लेकर पहुंचे। करीब डेढ़ लाख रुपए की सामग्री शिक्षा विभाग ने बेची।
.
शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल से जब्त की गई सामग्री को एक तिहाई दामों में पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में बेची जा रही है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सामग्री बेची गई। पहले दिन जहां 94 हजार रुपए की सामग्री बेची तो दूसरे दिन करीब 1 लाख 50 हजार रुपए की सामग्री बेची गई। पहले दिन व्यवस्था गड़बड़ाने के बाद दूसरे दिन तीन काउंटर लगाए गए।
दो दिन में 2 लाख 44 हजार रुपए की सामग्री खरीद कर पैरेंट्स ले गए। सामग्री वितरण में विभाग को शिक्षकों की ड्यूटी लगाना पड़ी। गुरुवार को भी सामग्री सेल की जाएगी।
[ad_2]
Source link

