[ad_1]
कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने बुधवार को जिला अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के सभी कक्ष, वार्ड, सामूहिक प्रसाधन कक्षों का निरीक्षण कर वहां की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने परिसर में जल जमाव
.
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के विस्तार के लिए निर्माणाधीन भवनों के कार्य का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला अस्पताल मे मरीजों और उनके परिजनों के लिए पेयजल और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना डॉक्टरों और अस्पताल प्रबंधन का दायित्व है। कलेक्टर ने सिविल सर्जन को जन सुविधाओं के विस्तार और उनके व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल के पंजीयन, आकस्मिक चिकित्सा कक्ष, ओपीडी परिसर, एक्सरे, सोनोग्राफी कक्ष, दांत, नेत्र विभाग, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल बोर्ड कक्ष, डीडीआरसी, ब्लड बैंक, प्रसूति विभाग और वार्ड सहित शिशु वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र, दवा वितरण कक्ष को भी देखा।

कलेक्टर को सिविल सर्जन डॉ, वर्मा ने मौजूदा व्यवस्थाओं और कार्य प्रणाली की जानकारी दी। कलेक्टर ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती मरीजों से भी चर्चा की और इलाज के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने निशुल्क दवा और जांच समेत अन्य सुविधाओं की भी जानकारी ली।
अस्पताल के बरामदों में पान और गुटखा थूकने के निशान की वजह से खराब हुई दीवार दिखने पर उन्होंने थूकने वालों पर जुर्माना करने और डस्टबीन रखवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला अस्पताल की रंगाई-पुताई कराने संबंधी प्रस्ताव तैयार कराने के लिए भी कहा।
उन्हाेंने जिला अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था के लिए नियुक्त आउटसोर्स एजेंसी के सुपरवाईजरों से भी चर्चा की। इस दौरान सुपरवाइजरों ने बताया कि तीन पालियों मे साफ-सफाई के लिए 64 सफाई कर्मी तैनात किए गए है। जिसमें से प्रथम पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सबसे ज्यादा 28 सफाई कर्मी साफ-सफाई के लिए तैनात किए गए हैं।
[ad_2]
Source link

