देश/विदेश

नीट यूजी उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, यूपी के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ सकती है सीटें, मिला ये बड़ा तोहफा

Medical College in UP: अगर आप नीट यूजी की परीक्षा को पास कर चुके हैं और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र को एक बड़ा तोहफा मिला है. इसके तहत प्रदेश के 7 नए मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमीशन मिला है. साथ ही कुछ मेडिकल कॉलेजों में सीटें बढ़ाने की भी अनुमति मिली है.

7 नए मेडिकल कॉलेजों को लेटर ऑफ परमीशन मिलने के बाद इसी सेशन से पढ़ाई शुरू होगी. नए मेडिकल कॉलेजों की अपील पर नेशनल मेडिकल कमीशन ने लेटर ऑफ परमीशन जारी किया है. आगरा और मेरठ के मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़ाने को भी अनुमति मिली है. महाराजगंज, शामली और संभल में पीपीपी मॉडल पर स्थापित मेडिकल कॉलेजों में भी शैक्षणिक सेशनों को अनुमति मिली है.

गोरखपुर में नए प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में इस शैक्षणिक सेशन के लिए 50 एमबीबीएस सीटों के लिए एलओपी जारी किया गया है. हापुड़ में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भी सीट बढ़ाने को लेकर एनएमसी की अनुमति मिली है. प्रदेश में सरकारी, निजी और पीपीपी मॉडल के मेडिकल कॉलेजों में 10500 एमबीबीएस सीटों पर काउंसिलिंग हो सकेगी.

FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 19:38 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!