Home मध्यप्रदेश The miscreant who showed bullying was arrested along with his two accomplices...

The miscreant who showed bullying was arrested along with his two accomplices | दादागिरी दिखाने वाला बदमाश 2 साथियों के साथ गिरफ्तार: बुजुर्ग पर रॉड से जानलेवा हमला कर बनवाया था वीडियो, इंस्टाग्राम पर किया था पोस्ट – Ratlam News

31
0

[ad_1]

सोमवार शाम को इस तरह आरोपी बदमाश ने हमला किया था। (फाइल फोटो)

रतलाम में 72 वर्षीय किराना व्यापारी पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

.

बता दे कि जेल से जमानत पर छुटने पर बदमाश रेहान (22) पिता जफ्फार खान निवासी जूनी कलालसेरी ने अपनी दशहत फैलाना चाही। सोमवार शाम को शहर के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत लक्ष्मीनगर में किराना व्यापारी रमेशचंद्र पोखरना (72) के सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया। हमले में सिर पर 8 टांके आए थे। बदमाश ने हमला करते हुए का वीडियो भी बनवाया। इंस्टाग्राम पर ‘अपुन की दादागिरी’ गाने के साथ पोस्ट किया। बुजुर्ग की रिपोर्ट पुलिस ने जानलेवा हमले का केस दर्ज किया।

जिला अस्पताल में इलाजरत बुजुर्ग।

जिला अस्पताल में इलाजरत बुजुर्ग।

केस दर्ज होने के बाद से पुलिस हमला करने वाले व उसके दो साथी जिसमें एक वीडियो बनाने वाला व दूसरा बाइक पर बैठाकर ले जाने वाले की तलाश में थी।

मंगलवार रात को तीनों को अलग-अलग स्थान से पकड़ लिया है। पकड़े गए मुख्य आरोपी का नाम रेहान (22) पिता जफ्फार खान निवासी जूनी कलालसेरी है। इसी ने रॉड से हमला किया था। दूसरा बदमाश रोशन सोलंकी है जिसने वीडियो बनाया। तीसरा बदमाश अमन मीर है जो कि वहां पर बाइक लेकर खड़ा था। हमला करने के बाद तीनों मौके से भाग गए थे।

पुलिस ने तीनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग पर हमला कर पुलिस को ही चुनौती दे डाली थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here