Home मध्यप्रदेश Teachers became shopkeepers, officers kept monitoring | उत्कृष्ट स्कूल में लगाई सेल,...

Teachers became shopkeepers, officers kept monitoring | उत्कृष्ट स्कूल में लगाई सेल, शिक्षक बने दुकानदार: जिसकी जो मर्जी वह उठा रहा था, स्कूल से लेने के बाद भी आए पैरेंट्स – Ratlam News

41
0

[ad_1]

रतलाम के डेलनपुर स्थित श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल से जप्त की गई स्कूल बुक्स, यूनिफॉर्म, बेल्ट, मोजे, ब्लेजर लेने 50 से अधिक पैरेंट्स सागोद रोड स्थित उत्कृष्ट स्कूल पहुंचे। कुछ पैरेंट्स तो ऐसे थे जिन्होंने पूर्व में यूनिफॉर्म ले चुके है वह भी दोबारा लेन

.

कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल से जब्त की गई सामग्री को एक तिहाई दामों में पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर बेची जा रही है। इसकी शुरूआत मंगलवार से हुई। पहला दिन होने व सामग्री बेचने में स्टाफ की कमी के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में अधिकारी पहुंचे और व्यवस्था को दुरस्त किया।

कई पैरेंट्स के चेहरे पर खुशी थी। खुशी का कारण यह था कि जो कोर्स व यूनिफॉर्म स्कूल से उंचे दाम बताए थे वहीं सामग्री उसी रेट के एक तिहाई रेट पर उन्हें मिली।

कई पैरेंट्स ऐसे थे जिन्होंने् पूर्व में यूनिफॉर्म, ब्लेजर व स्वेटर ले चुके है वह भी यहां पर दोबारा लेने आए। जब उनसे पूछा तो कहा कि बच्चों की यूनिफॉर्म छोटी पड़ जाएगी तो लेने आए है। शिक्षा विभाग द्वारा सारी सामग्री जमा कर रखी गई थी, लेकिन पैरेंट्स अपनी मनमर्जी से उठाने लगे। जिससे यूनिफॉर्म व ब्लेजर फैला कर सेल माफिक रख दिए। व्यवस्था देखने जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा, बीईओ एमएल डामर व उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य सुभाष कुमावत भी पहुंचे।

1 करोड़ से अधिक की निकली जप्त सामग्री

स्कूल से जप्त सामग्री का जब शिक्षा विभाग ने आकंलन किया तो बुक्स व यूनिफॉर्म मिलाकर सभी सामग्री 1 करोड़ 14 लाख रुपए की निकली। पहले दिन 94 हजार की बिलींग होने के बाद बुधवार से 10 शिक्षकों की ओर ड्यूटी सामग्री बेचने में लगा दी है। रतलाम में यह पहला मौका है कि जब किसी बड़े प्राइवेट स्कूल से सामग्री जप्त कर खुद शिक्षा विभाग द्वारा बेची जा रही है।

अभी तक 2 लाख भी नहीं हुए जमा

कलेक्टर ने जांच के बाद स्कूल प्रबंधन पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। 16 जुलाई को कलेक्टर की तरफ से स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी हुआ था। 7 दिन में राशि जमा करना थी। लेकिन 14 दिन बाद भी जुर्माना राशि स्कूल प्रबंधन जमा नहीं कर पाया। यहां तक विभाग भी रिमाइंडर नोटिस नहीं भेज सका। अधिकारियों का कहना है कि जुर्माना राशि जमा कराने पर बैंक रसीद देने को कहा है। लेकिन अभी तक रसीद नहीं दी है।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ले सकते है

स्कूल से जांच दल द्वारा जप्त 19561 ड्रेस, बेल्ट, मोजे तथा 360 सेट पाठ्य पुस्तक सामग्री को प्रथम आओ प्रथम पाओ की तर्ज पर पैरेंट्स को एक तिहाई दामों पर सेल की जा रही है। उत्कृष्ट स्कूल में सेल काउंटर बनाया है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पैरेंट्स आकर बुक, यूनिफॉर्म ले सकते है।

चेतावनी का नहीं हुआ असर

कलेक्टर बाथम ने श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया था कि वह अपना ड्रेस कोड नहीं बदले। पालकों को सूचित करें कि बच्चों के लिए ड्रेस, पुस्तके एवं अन्य सामग्री एक तिहाई मूल्य पर उत्कृष्ट विद्यालय में लगाए गए सेल काउंटर से खरीदे। लेकिन कई पैरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन द्वारा जानकारी देने से इंकार किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here