[ad_1]
शाजापुर के वार्ड नंबर-27 आदित्य नगर में नगरपालिका द्वारा सीसी रोड़ का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। स्थानीय रहवासियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा कीचड़ के ऊपर ही सड़क बनाना शुरू कर दी। शहर में लगातार तीन दिन से बारिश हो रही है। ऐसे में ठेकेदार
.
सड़क की मांग की लेकर महिलाएं पहुंची नगरपालिका
आदित्य नगर में नगरपालिका द्वारा एक गली में सड़क बनाने की जानकारी लगते ही गली नंबर 07 की महिलाएं नगरपालिका पहुंच गई। नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी को ज्ञापन देकर शीघ्र सड़क बनाए जाने की मांग की।
ज्ञापन में महिलाओं ने बताया सड़क न बनने से बारिश के दिनों में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कालोनाइजर की ओर से मूलभूत सुविधाएं न देने से वर्षों से हम कीचड़ में निकलने के लिए मजबूर हैं।नगरपालिका उपाध्यक्ष संतोष जोशी ने बताया वार्ड नंबर 27 आदित्य नगर गली नंबर 07 की महिलाओं ने ज्ञापन देकर सड़क बनाए जाने की मांग की।
आदित्य नगर में एक सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है, वहां घटिया निर्माण कार्य की शिकायत मिली है। नगरपालिका के इंजीनियर को निर्देश दिए गए हैं। वहां जाकर जांच करें। घटिया निर्माण की शिकायत सही पाई गई तो संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


[ad_2]
Source link



