[ad_1]

कटनी महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में सोमवार को मेयर इन काउंसिल की बैठक का आयोजन किया गया।
.
बैठक में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत सीवरेज प्रोजेक्ट की डीपीआर के अनुमोदन, नगरपालिक निगम सीमान्तर्गत विभिन्न आठ स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय कॉम्प्लेक्स निर्माण की निविदा बुलाए जाने, वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम त्रैमासिक बजट रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने, 33 दैनिक वेतन कर्मचारियों की स्वीकृति, आउटसोर्स के माध्यम से नियोजन की स्वीकृति, कायाकल्प योजना एक के अंतर्गत चार स्थानों में सीमेंट्रीकरण कार्य में अतिरिक्त व्यय और समयवृद्धि की स्वीकृति सहित अन्य योजनाओं के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल, एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, तुलसा गुलाब बेन, सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, शशिकांत तिवारी, सुरेंद्र गुप्ता, कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा, सुधीर मिश्रा, राहुल जाखड़, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहित नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



