[ad_1]

सोमवार को शहडोल पंडरिया राजमार्ग में बजाग जनपद मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर सिंगपुर गांवों के ग्रामीणों ने दो महीने से राशन न मिलने से सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और सरपंच की समझाइश के बाद ग्रामीण मान गए और सड़क से जाम हटाया ।
.
दोनों तरफ लगी वाहनों की लाइन, पुलिस ने समझाया तब हटे ग्रामीण
बजाग थाना प्रभारी टी के पंडोरिया ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत थी कि राशन दुकान से दो महीने से राशन नहीं मिल रहा है और सेल्समैन भी कोई जवाब नहीं दे रहा है। मजबूरन सड़क में बैठना पड़ा। डर के कारण सेल्समैन भी सामने नहीं आया।
ग्राम पंचायत सरपंच दीप सिंह पूषाम ने ग्रामीणों को बताया कि राशन आ चुका है। बारिश की वजह से राशन दुकान तक नहीं पहुंचा है और नेटवर्क की समस्या के चलते कुछ समस्याएं हुई है। जल्दी ही सबको राशन मिलेगा।समझाइश के बाद ग्रामीण मानें और सड़क जाम हटाया।
[ad_2]
Source link



