मध्यप्रदेश

A young man forcibly crossing the bridge was swept away into the Seep river | जबरन रपटा पार कर रहा युवक सीप नदी में बहा: सुरक्षा गार्डों ने किया था रोकने का प्रयास; साइन बोर्ड को अनदेखा कर जोखिम उठा रहे लोग – Sheopur News

पानी में डूबे हुए सीप नदी के ऊपर बने रपटे को पैदल पार कर रहा एक युवक तेज बहाव होने की वजह से बह गया। घंटों से मानपुर थाना पुलिस की ओर से उसकी तलाश की जा रही है लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं लग सका है। एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

.

मामला मानपुर थाना इलाके के मानपुर-ढोढ़र रोड़ को जोड़ने के लिए सीप नदी पर बने रपटे का है। जो नदी का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से पिछले 3 दिनों से पानी में डूबा हुआ है। पानी का बहाव भी तेज है, इसे देखते हुए प्रशासन ने नदी के दोनों किनारों पर सावधानी की चेतावनी वाले बोर्ड लगवाने के साथ दोनों ओर दो कोटवारों को तैनात कर दिया है ताकि, कोई भी पानी में डूबे हुए रपटे को पार नहीं करे।

सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे एक अज्ञात युवक जबरन रपटा पार करने लगा। चौकीदार पूरन ने बताया है कि, उस युवक को उन्होंने रोकने के लिए हर संभव कोशिश की लेकिन, वह नहीं रुका, नदी पर बना हुआ रपटा बीच में से टुटा हुआ भी है और उसके ऊपर तेज बहाव में पानी बह रहा है, इस वजह से युवक देखते देखते ही नदी में बह गया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है

इनका क्या कहना है

इस बारे में मानपुर थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सियाशरण का कहना है कि, रपटे को पार करते समय एक अज्ञात युवक पानी में बह गया है, उसे कोटवारों ने रोकने का प्रयास भी किया था लेकिन, वह रोकने पर भी नहीं माना, शायद नशे में था, इस तरह की जानकारी भी कोटवार दे रहे हैं, हम उसे नदी में तलाश करवा रहे हैं।

बोर्ड पर लगी चेतावनी को अनदेखा कर लोग पार करते है रपटा


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!