Vehicles vandalized late at night in Rewa’s Bansagar Colony | रीवा के बाणसागर कॉलोनी में देर रात गाड़ियों में तोड़फोड़: शिकायत लेकर थाने पहुंचे रहवासी ; कार्रवाई की मांग – Rewa News

शहर के समान थाना क्षेत्र में बुलट सवार बदमाशों ने रविवार रात आधा दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ की। मामले की शिकायत लेकर इलाके के लोग सोमवार सुबह समान थाने पहुंचे।
.
समान थाने में शिकायत लेकर पहुंचे बाणसागर कॉलोनी के रहवासी
जानकारी के मुताबिक शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत बाणसागर कॉलोनी में एक के बाद एक तीन गाड़ियों में तोड़फोड़ होने से रहवासी परेशान हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक बाणसागर कॉलोनी में देर रात कुछ सिरफिरे युवक बुलेट लेकर निकले। जिन्होंने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में बड़े-बड़े पत्थर मारकर तोड़फोड़ कर दी।

बदमाशों ने पत्थर मारकर गाड़ी के कांच तोड़ दिए
स्थानीय रहवासी शैलेश श्रीवास्तव और दीपक वर्मा ने बताया कि कमला नेहरू स्कूल के बगल में पहले राजेश वर्मा के लोडर को तोड़ा गया। फिर अन्य 4-5 कारों में तोड़फोड़ कर बदमाश फरार हो गए। शाम ढलते ही नशेड़ी आसपास के क्षेत्र में खुलेआम शराबखोरी करने लगते हैं। इस घटना से मोहल्ले में आक्रोश व्याप्त है।मामले की शिकायत हम रहवासियों ने समान थाने पहुंचकर दर्ज कराई है।
बताया गया कि इलाके में पहले भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी हैं। अब इस घटना के बाद लोग पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर रहे हैं। फिलहाल फरियादियों की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
Source link