Home मध्यप्रदेश Charging of e-vehicle garbage vehicles starts, will run on 242 routes from...

Charging of e-vehicle garbage vehicles starts, will run on 242 routes from today | स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: ई-व्हीकल गार्बेज वाहनों की चार्जिंग शुरू, आज से 242 रूट पर चलेंगे – Gwalior News

37
0

[ad_1]

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की घड़ी नजदीक आने के साथ ही जिम्मेदार अब सफाई पर कसावट की तैयारी कर रहे हैं। एक ओर जहां सोमवार से डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के 25 वाहन और बढ़ जाएंगे। इससे रोजाना लगभग 30 टन कचरा ज्यादा उठने लगेगा। नगर निगम को सर्वे से पहले 50 नए गा

.

शुरुआत में ई-व्हीकल गार्बेज वाहनों के चार्जिंग की समस्या सामने आ गई थी। सालासर के पीछे बने निगम की पार्किंग में वाहन चार्ज नहीं हो पा रहे थे। इस कारण से शनिवार को ई-व्हीकल गार्बेज वाहनों से कचरा कलेक्शन नहीं हो सका। निगम के बिजली शाखा के अधिकारियों ने समस्या का निराकरण किया तब कहीं रविवार से ई-व्हीकल गार्बेज टिपर चार्ज होना शुरू हुए है। ये 29 जुलाई की सुबह तक पूरी क्षमता से चार्ज होकर नए 18 मार्गों पर डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए निकलेंगे।

निगम ने उक्त वाहनों के आने पर 18 रूट फाइनल कर ​लिए हैं। पहले 224 रूट निर्धारित थे। इन्हें मिलाकर संख्या 242 पर पहुंच चुकी है। सूत्रों का कहना है कि नए वाहन आने से डोर टू डोर वाहनों के रूट पर राउंड में वृद्धि होगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here