Home मध्यप्रदेश Villagers opposed the construction of new building of Kanya High School |...

Villagers opposed the construction of new building of Kanya High School | स्कूल के नवीन भवन निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध: लड़कियों को ग्रामीण क्षेत्र से 2 किलोमीटर दूर स्कूल जाने में होगी परेशानी – alirajpur News

15
0

[ad_1]

जोबट विधानसभा के आम्बुआ क्षेत्र के ग्राम बोरझाड़ में शासकीय कन्या हाईस्कूल बोरझाड़ के लिए नया भवन गांव से दो किमी दूर चरनोई की भूमि पर बनाया जा रहा है। इसे लेकर रविवार को ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं और जोबट विधायक सेना पटेल को आवेदन दिया।

.

ग्रामीणों का कहना है कि पुराने भवन को गिराकर उसी स्थान पर नया भवन बनाया जाए। दो किमी दूर जाने में छात्राओं को असुविधा होगी। ग्राम पंचायत के द्वारा दो किमी दूर भवन बनाने के विरोध में ठहराव प्रस्ताव पारित कर चुकी है। बावजूद नई जगह काम प्रारंभ कर दिया गया है।

शासकीय कन्या हाईस्कूल का भवन जीर्ण शीर्ण हो चुका है। इसे देखते हुए शासन ने नया भवन बनाने के लिए 1.47 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। प्रशासन ने नए भवन के लिए ग्राम से करीब दो किमी दूर भूमि आवंटित की है। यहां नई बिल्डिंग बनाने के लिए काम भी प्रारंभ कर दिया गया है।

ग्रामीण इसके विरोध में हैं। ग्राम पंचायत ने भी पिछले दिनों ठहराव प्रस्ताव पारित किया था कि नया भवन पुरानी बिल्डिंग को हटाकर उसके स्थान पर ही बनाया जाए। इसके बाद भी विभाग ने इस पर संज्ञान नहीं लिया।

इन गांवों से पहुंची हैं बालिकाएं

ग्रामीणों का कहना है कि शासकीय कन्या हाईस्कूल में बोरझाड़ व आम्बुआ सहित आसपास के ग्राम हरदासपुर, सेवड़, मोटाउमर, सेमलाया, अगौनी, आंबी, सीतगांव, बावड़ी, बड़ी इटारा, छोटी इटारा, गुड़ा, सागोटा, ढेकालकुआं आदि से बालिकाएं पढ़ने के लिए आती हैं।

उक्त बालिकाएं विविध वाहनों में बोरझाड़ तक पहुंचती हैं। यदि विद्यालय दो किमी दूर बना दिया गया तो फिर बालिकाओं को बोरझाड़ से स्कूल तक पैदल ही जाना पड़ेगा। इससे परेशानी तो होगी ही, असुरक्षा का डर भी रहेगा। ऐसे में विद्यालय पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर उसी जगह पर बनाया जाना चाहिए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here