Forest staff rescued him from Titrod village at midnight | सड़क पर आया मगरमच्छ: तितरोद गांव से आधी रात को वन अमले ने किया रेस्क्यू – Mandsaur News

मंदसौर के सीतामऊ तहसील के तितरोद गांव में शनिवार रात 11 बजे सड़क पर मगरमच्छ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने सड़क पर आने वाले लोगों को सचेत रहने को कहा। इसके बाद बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। लेकिन वन विभाग ने आधी रात में रेस्क्यू के लिए टीम नहीं होने की
.
वन अमले द्वारा मना करने के बाद ग्रामीणों ने खुद ही मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास शुरू किया। हालांकि करीब 1 घण्टे बाद वन अमला मगरमच्छ को रेस्क्यू करने पहुंच गया। रात 1 बजे ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया। अब इसे चंबल नदी में छोड़ा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सीतामऊ क्षेत्र चंबल नदी के आसपास बसा है। इसी के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में मगरमच्छ कई बार गांव में घुस आते हैं। बारिश के समय मगरमच्छ के गांव घुसने या सड़क पर नजर आने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं। हालांकि समय रहते वन विभाग की टीम मगरमच्छ को रेस्क्यू कर चंबल नदी में छोड़ देती है।
Source link