Chhatarpur News: Collector Suspended Drunk Clerk In Government High School Mahewa – Amar Ujala Hindi News Live

नशे में धुत बाबू को संभालते लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के गांव महेवा के हाई स्कूल में पदस्थ एक बाबू शराब के नशे में विद्यालय पहुंच गया। बच्चों ने बाबू की हरकतों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने बाबू को निलंबित कर दिया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार शासकीय हाई स्कूल महेवा में लिपिक यानी कि बाबू के पद पर मुकेश अहिरवार पदस्थ है। बीते दिनों बाबू शराब के नशे में बाबू विद्यालय पहुंच गए। वहां बच्चों ने बाबू का वीडियो बना लिया। नशे में बाबू अपनी शर्ट के सभी बटन खुले हुए नजर आ रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति उसे संभालने का प्रयास कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में लिया। छतरपुर कलेक्टर को अवगत कराया कलेक्टर संदीप ने नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे सहायक ग्रेड 2 के बाबू को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए।
Source link