Sticks used in land dispute VIDEO | जमीनी विवाद में चली लाठियां VIDEO: एक खेत पर दोनों पक्ष जता रहे थे हक, VIDEO में महिलाएं भी डंडा लेकर दिखाई दीं – Morena News

मुरैना जिले के बानमोर क्षेत्र के चक पारोली गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना गहरा गया कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे लेकर बरस पड़े। इस लड़ाई में महिलाओं ने भी जमकर हिस्सा लिया। इस घटना में एक पक्ष के पिता पुत्र
.
बता दें कि मुरैना के बानमोर क्षेत्र के चक पारोली गांव में आसिब खां, उसके पिता मुनव्वर खां, भाई शमशेर तथा असरत के साथ अपने खेत में यह लोग मेंढ़ बनाने गए थे। जब यह लोग अपने खेत में धान बोने के लिए मेढ़ बना रहे थे, उसी दौरान उसी दौरान उनके परिवार के ही दूसरे पक्ष के लोग हफीज खां, अयूब खां, कयूब खां, पीरु खां, अपने हाथ में लाठियां लेकर आ गए। उन्होंने आसिब खां व उनके पिता व भाई से कहा कि तुम इस खेत में मेढ़ नहीं डालोंगे क्योंकि यह खेत तो हमारा है। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठियां चलने लगीं।
जिला अस्पताल में होता इलाज
लंबे समय से चला आ रहा था जमीनी विवाद
जिस जमीन पर दोनों पक्षों ने मारपीट की है, उस जमीन पर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। दोनों पक्ष उस जमीन पर अपना हक जताते आ रहे थे। गुरुवार को जब दोनों पक्ष आमने सामने हो गए तो उनके बीच लाठियां चलने लगी तथा जिसमें आसिब खां व उसके पिता व भाइयों के चोटें आई हैं।

जानकारी देता आसिब खां
जिला अस्पताल में भर्ती
आसिब खां व उसके पिता व भाइयों का इलाज जिला अस्पताल मुरैना में चल रहा है। इसी तरह दूसरे पक्ष के लोगों का भी इलाज चल रहा है।
Source link