Home मध्यप्रदेश Efforts to create Junnardev district by separating it from Chhindwara; Sunil Uikey;...

Efforts to create Junnardev district by separating it from Chhindwara; Sunil Uikey; Kamal Nath; Banti Sahu; Chhindwara; Junnardev District | छिंदवाड़ा से अलग कर जुन्नारदेव जिला बनाने की कवायद: राजस्व विभाग ने कलेक्टर से मांगा प्रतिवेदन, कांग्रेस विधायक बोले- मुझे विधानसभा में गलत जानकारी दी – Bhopal News

35
0

[ad_1]

जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र का नक्शा।

छिंदवाड़ा जिले से अलग कर एक और नया जिला बनाने की कवायद शुरू हुई है। राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर से जुन्नारदेव को जिला बनाने का प्रतिवेदन मांगा है। पिछले साल विधानसभा चुनाव के पहले छिंदवाड़ा से अलग कर पांढुर्णा को जिला बनाया जा चुका है। छिंदवाड़ा लो

.

छिंदवाड़ा भाजपा के व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक बंटी साहू ने लोकसभा चुनाव के रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को जुन्नारदेव जिला बनाने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव में जुन्नारदेव जिले में शामिल तहसीलों, क्षेत्रफल, कृषि भूमि, राजस्व के स्रोतों सहित तमाम जानकारी दी गई थी। बंटी साहू अब सांसद बन गए हैं। उनके पत्र पर राजस्व विभाग ने छिंदवाड़ा कलेक्टर से जुन्नारदेव जिला बनाने संबंधी प्रतिवेदन मांगा है।

छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद बंटी साहू।

छिंदवाड़ा से भाजपा सांसद बंटी साहू।

बंटी साहू बोले- जिला बनने से आदिवासी अंचल विकसित हो सकेगा
जुन्नारदेव जिला बनाने का प्रस्ताव देने वाले बंटी साहू ने दैनिक भास्कर से कहा- हम लोग लंबे समय से जुन्नारदेव को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। कई बार आंदोलन कर चुके हैं। कन्हान बचाओ-व्यापार बचाओ-जुन्नारदेव को जिला बनाओ इस नारे को लेकर लोग जिले की मांग को उठा रहे हैं। कन्हान क्षेत्र में फॉरेस्ट की एनओसी न मिलने से खदानें बंद पड़ी हैं। इस वजह से व्यापार ठप हो गया है। जिला बनने के कारण यहां प्रशासनिक अमला मौजूद रहेगा तो लोगों की समस्याएं जल्द सुलझेंगी। हम लोगों ने कन्हान क्षेत्र की खदानों की एनओसी दिलाने का मामला केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने भी उठाया था। उन्होंने इसका समाधान कराने का आश्वासन दिया था। राजस्व विभाग का पत्र मुझे मंगलवार को ही मिला है। अब कलेक्टर महोदय से जल्दी यह प्रस्ताव शासन को भेजने का अनुरोध करेंगे।

कांग्रेस विधायक सुनील उईके।

कांग्रेस विधायक सुनील उईके।

कांग्रेस विधायक बोले- मुझे विधानसभा में गलत जवाब दिया
राजस्व विभाग द्वारा जिला बनाने का प्रतिवेदन मांगे जाने पर कांग्रेस विधायक सुनील उईके ने दैनिक भास्कर से कहा- मैं स्वयं जुन्नारदेव को जिला बनाने की मांग लंबे समय से कर रहा हूं। मैंने विधानसभा के बजट सत्र में पांढुर्णा की तरह जुन्नारदेव को जिला बनाने को लेकर सवाल पूछा था तो राजस्व मंत्री ने यह जवाब दिया कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं हैं।

सुनील उईके ने पूछा- क्या बीते साल सौंसर और पांढुर्णा ब्लॉक को जोड़कर पांढुर्णा जिला बनाया गया है। पिछले पांच सालों से विधानसभा में ये सवाल पूछे जा रहे हैं कि जुन्नारदेव और तामिया ब्लॉकों को मिलाकर जुन्नारदेव को जिला बनाने का प्रस्ताव बजट में शामिल करेंगे? विधायक उईके के सवाल पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने जवाब दिया- प्रशासकीय आधार पर पांढुर्णा को जिला बनाया गया है। जुन्नारदेव को जिला बनाने के संबंध में वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं हैं।

छिंदवाड़ा लोकसभा की 7 विधानसभाएं
छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव, परासिया, पांढुर्णा, सौंसर, चौरई। 2023 के विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की सभी सातों विधानसभाओं में कांग्रेस के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी। अमरवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली थी। शाह उपचुनाव में बीजेपी के टिकट पर जीतकर विधायक चुने जा चुके हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here