Home मध्यप्रदेश Mp News: Cm Dr. Yadav Said – South Indian Institutions Should Start...

Mp News: Cm Dr. Yadav Said – South Indian Institutions Should Start Industrial Units In Madhya Pradesh. – Amar Ujala Hindi News Live – Mp News:सीएम बोले

34
0

[ad_1]

MP News: CM Dr. Yadav said – South Indian institutions should start industrial units in Madhya Pradesh.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि तमिलनाडु के इस क्षेत्र में मध्य प्रदेश के लिए औद्योगिक दृष्टि से विकास की संभावनाओं को साकार करने को लेकर इस इंडस्ट्रियल बेल्ट का दौरा किया। निश्चित ही यहां के निवेशकों को आमंत्रित करने के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल उद्योग में विकास की बहुत संभावनाएं हैं। यहां जो यूनिट संचालित हैं उसको देखकर मन में संतोष का भाव आया है और यह कार्य उन क्षेत्रों के लिए अनुकरणीय है, जहां हमारे युवाओं विशेषकर बहनों को इस तरह के रोजगार की आवश्यकता है। टेक्सटाइल उद्योग रोजगारपरक है। भारत जैसे विशाल भौगोलिक क्षेत्रफल वाले देश में ऐसे उद्योग अनेक प्रांतों के लोगों को रोजगार देते हैं। कई राज्यों से यहां आकर लोग रोजगार पा रहे हैं और देश को समृद्ध बनाने के लिए अपना पसीना भी बहा रहे हैं।

Trending Videos

मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु की यह औद्योगिक इकाई एक तरह से श्रम मंदिर है, जहां अपने पसीनों से श्रमिकों की अपनी आजीविका भी चलती है और वे देश की खुशबू दुनिया तक पहुंचाते हैं। यह श्रमिक बंधु बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेस्ट कॉर्प संस्थान द्वारा उज्जैन में भी इकाई स्थापित की गई है, प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी ऐसी इकाइयां लगें, इसके प्रयास किए जाएंगे। तमिलनाडु के अन्य निवेशकों को भी मध्य प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने प्रमुख उद्योगपतियों के साथ रात्रि भोज बैठक में भी हिस्सा लिया। 

सीएम इंटरेक्टिव सत्र में देंगे निवेश प्रोत्साहन नीति की जानकारी 

मुख्यमंत्री गुरुवार को कोयंबटूर में इन्वेस्ट एम पी इंटरैक्टिव सत्र में उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश सरकार की निवेश प्रोत्साहन, नवाचार और सतत विकास की गतिविधियों की जानकारी देंगे। इसके साथ ही टेक्सटाइल एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में निवेश के लिए उद्योगपतियों से चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों से वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के “एक जिला एक उत्पाद” से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here