Home मध्यप्रदेश World Tribal Day will be celebrated on 9 August | 9 अगस्त...

World Tribal Day will be celebrated on 9 August | 9 अगस्त को मनेगा विश्व आदिवासी दिवस: हेल्थ कैंप लगेगा, बेस्ट काम कर रहे लोगों का होगा सम्मान – Khargone News

37
0

[ad_1]

खरगोन जिले के कसरावद में विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को कसरावद में रैली निकाली जाएगी। पौधारोपण व मंडी प्रांगण में स्वास्थ्य शिविर लगेगा। इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य, सेवाएं, उद्योग, धंधा, व्यापार, हाई स्कूल-हाई सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम 10-10 बालक-

.

आयोजन को लेकर बैठक हुई। इसमें अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, राजस्व, कृषि, आबकारी, मतस्य, पशुपालन महिला बाल विकास आदि विभाग की जानकारियां बताई जाएगी।

बैठक में सचिन सिसोदिया ब्रजेश चौहान, प्रदीप राने, देव हतागले, मोहब्बतसिंह चौहान, जगनसिंह डोडवे, राज गांगले, शिवा बामने, चंदन बामनिया, शंकर निगवाल, शंकर मेडा, अर्जुन चौहान, मांगीलाल आर्वे, रवि चौहान, जितेंद्र बिल्लोरे, गोलू गिरवाल ,राजकुमार वास्कले, कपिल खराड़े,अरविंद भूरिया, सुनील खन्ना सहित अन्य उपस्थित रहे।

तहसील स्तरीय समिति गठित की

संयुक्त राष्ट्र संघ के घोषित 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को मनाने कसरावद तहसील स्तरीय समिति गठित की गई। इसमें रणजीत सिंह मंडलोई अध्यक्ष, शंकर मेडा कार्यकारी अध्यक्ष, सोमल चौहान उपाध्यक्ष, सावन मुजाल्दे कोषाध्यक्ष, देव हतागले सह कोषाध्यक्ष, अर्जुन चौहान सचिव, शंकर निंगवाल, गोलू गिरवाल सहसचिव, नितेश अजनारे संयोजक, राजकुमार वास्कले, कृष्णा मंडलोई, कपिल खराड़ी मीडिया प्रभारी, एडवोकेट लखन भावरे, राजकुमार मोहरे, महेंद्र राठौर, राजेश बगदरे, भीमसिंह धारवे संरक्षक बनाए गए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here