[ad_1]

‘नेताजी’ की मनमानी के आगे नगर निगम पूरी तरह से नतमस्तक है। धार्मिक आयोजनों के नाम पर शहर को इस कदर बदरंग कर दिया है कि चप्पे-चप्पे पर यात्रा से जुड़े होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगे हैं। पहले से लगे होर्डिंग, बैनर को हटाना तो दूर नए होर्डिंग और पोस्टर भी ल
.
निगम प्रशासन का दावा था कि सोमवार रात से अवैध होर्डिंग्स हटाएंगे, लेकिन मंगलवार को भी स्थिति वैसी ही रही। सबसे ज्यादा होर्डिंग, पोस्टर, कटआउट और फ्लैक्स विधायक गोलू शुक्ला की कांवड़ यात्रा के लगे हैं। आरएनटी मार्ग, एलआईजी से पाटनीपुरा, राजबाड़ा, मरीमाता चौराहा पर इनकी संख्या बहुत ज्यादा है। जब अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा से इस बारे में बात की गई तो वे बोले कि निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कुछ रूट पर अवैध बैनर, होर्डिंग्स हटाए गए हैं।
किसके दबाव में नहीं हटा रहे होर्डिंग
अवैध तरीके से चप्पे-चप्पे पर लगे होर्डिंग और पोस्टर पर कांग्रेस ने सवाल उठाया
कि आखिर निगम किसके दबाव में आकर इन्हें नहीं हटा रहा। आम जनता और नेता सभी के लिए नियम एक जैसे होना चाहिए। कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने कहा निगम को बगैर किसी दबाव के कार्रवाई करना चाहिए, ताकि शहर बदरंग न हो।
[ad_2]
Source link

