[ad_1]

मैहर की ताला थाना पुलिस ने नाबालिग के साथ गैंगरेप के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में शामिल रहे दो आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं। घटना का खुलासा नाबालिग के गर्भवती होने का पता लगने के बाद हुआ था।
.
जानकारी के मुताबिक, मैहर जिले की ताला थाना पुलिस ने 4 माह से फरार चल रहे नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना के आरोपी योगेन्द्र उर्फ मोनू उर्फ रमेश साकेत (27) निवासी ग्राम खडगडा थाना ताला जिला मैहर को गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी सुनील साकेत और रजनीश साकेत को फरवरी में ही पकड़ कर सलाखों के पीछे धकेला जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि 1 फरवरी को संजय गांधी मेडिकल हॉस्पिटल रीवा से सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की बिन ब्याही गर्भवती हुई है जिसे तबियत बिगड़ने पर भर्ती कराया गया है। ताला थाना से महिला सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी बागरी को मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया था। जहां पीड़िता ने अपने बयान में आपबीती सुनाते हुए आरोपियों के नाम बताए थे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रेप और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी सुनील और रजनीश को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, योगेंद्र उर्फ मोनू को भी बंदी बना कर जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link



