[ad_1]
अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर हर साल धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर जिला स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित होता हैं। इस साल जिला स्तरीय कार्यक्रम पलसूद में आयोजित किए जाने का निर्णय समाजजनों ने लिया है। इसके साथ ही विश्व आदिवासी दिवस ब्लॉक स्त
.
पाटी ब्लॉक में मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा कर रणनीति बनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज के संगठनों ने कातर माता मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की। बैठक में जयस संगठन,आदिवासी छात्र संगठन,जागृत आदिवासी दलित संगठन,समाज के वरिष्ठ व बुद्धिजीवी लोग उपस्थित होकर मुख्यालय स्तर पर मनाए जाने वाले विश्व आदिवासी दिवस को लेकर विस्तृत चर्चा की। साथ ही कार्यक्रम की रणनीति बनाई गई।
गौरतलब हो कि साल 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में आदिवासियों के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया था। जिसे प्रतिवर्ष आदिवासी समाज धूमधाम से मनाते आ रहा है। जिसमें आदिवासी संस्कृति, वेशभूषा और उसके संवैधानिक अधिकारों की झलक दिखाई देती है।
पाटी मुख्यालय पर 8 अगस्त को साप्ताहिक रूप से विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है। वही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए 28 जुलाई को बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें अंतिम निर्णय लेकर रूपरेखा तैयार कर युवाओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता हरसिंग जमरे, विकास जमरे,सतीश डुडवे, मुरा नरगावे ने बताया कि इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। पाटी मुख्यालय पर 8 अगस्त को गुरुवार के दिन साप्ताहिक रूप से विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। जिसमें समाज के युवा,बुजुर्ग,वरिष्ठ, समाज के बुद्धिजीवी लोग शामिल होंगे।
वही कार्यक्रम में खासकर हथियारों पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही रैली, आमसभा व वाद्य यंत्र को लेकर 28 जुलाई को अंतिम बैठक लेकर निर्णय लिया जाएगा। इस दौरान आदिवासी समाज के वरिष्ठ,युवा व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।



[ad_2]
Source link



