देश/विदेश

मन है कि मानता नहीं! बजट में लाखों करोड़ का पैकेज लेने के बाद नीतीश कुमार ने PM मोदी से कर दी नई डिमांड

पटना. केंद्र सरकार ने बेशक बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया है, लेकिन यूनियन बजट 2024 में लाखों करोड़ रुपये का स्पेशल पैकेज देकर कईयों की बोलती बंद कर दी है. इस पैकेज के मिलने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दिया. नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार के लिए बहुत अच्छा हुआ है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जेडीयू अब बिहार को विशेष राज्य वाली अपनी मांग बंद कर देगा या फिर कुछ दिनों के लिए ठंडे बस्ते में डाल देगा? हालांकि, नीतीश कुमार ने अभी से ही भविष्य को लेकर बोलना शुरू कर दिया है.

नीतीश कुमार ने मीडिया में आकर भी पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यावाद दिया है. साथ ही कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा के लिए हमलोग मांग करते रहेंगे. नीतीश कुमार ने केंद्र से मिले आर्थिक पैकेज पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस पोस्ट में नीतीश कुमार ने लिखा, आज केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है. इस बजट में बिहार की जरूरतों का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके तहत बिहार के मानव संसाधन विकास एवं बुनियादी विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है. इस बजट में बिहार की सड़क सम्पर्क परियोजनाओं, विद्युत परियोजनाओं, एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेजों और खेलकूद की संरचनाओं के लिये विशेष राशि का प्रावधान किया गया है.’

क्या करेंगे अब नीतीश कुमार?
नीतीश कुमार ने इस पोस्ट में आगे लिखा है, ‘केंद्रीय बजट में बिहार के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिये विशेष सहायता की घोषणा की गयी है. बिहार को बाढ़ से बचाव के लिये भी बजट में बड़ा ऐलान किया गया है. कोशी-मेची नदी जोड़ परियोजना, नदी प्रदूषण न्यूनीकरण और सिंचाई परियोजनाओं के लिये विशेष आर्थिक मदद देने की घोषणा की गई है, जो स्वागत योग्य है. बिहार के लिये बजट में विशेष प्रावधान के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को विशेष धन्यवाद. बजट में बिहार के लिए की गई इन घोषणाओं से बिहार के विकास में सहयोग मिलेगा. आशा है कि आगे भी अन्य आवश्यकताओं के लिए केन्द्र सरकार इसी तरह बिहार के विकास में सहयोग करेगी. ‘

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार की ‘खुशी’ लौटी… बिहार हो गया मालामाल! सड़क, हाईवे, मंदिर, पुल, पुलिया और ऊर्जा के क्षेत्र मिले इतने हजार करोड़ रुपये

बिहार को करीब से जानने वाले राजनीतिक विश्लेषक अभिषेक गुप्ता न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं. ‘देखिए नीतीश कुमार बड़े सुलझे और समझदार नेता हैं. बिहार को विशेष पैकेज मिला है. यह स्वागतयोग्य कदम है. लेकिन, यह बजट आम लोगों खासकर गरीब, किसान और बेरोजगार युवाओं के उम्मीद पर खरा नही उतरा. गरीब, किसान और मध्यम वर्ग को वह नही मिला, जिसकी वह उम्मीद लगा कर बैठे थे. केवल हजार करोड़ के पैकेज देने से बात नही बनेगी. लाल फीता शाही वालें अधिकारियों की मानसिकता को बदलना होगा. शिखर से सतह को गंभीरता से देखने की जरूरत है, जिसमें अभी वह स्थिति पैदा नही हो पाई हैं.’

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 में बिहार को लेकर कई घोषनाएं की है. बिहार को सड़क, स्वास्थ्य, ऊर्जा, बाढ़, सिंचाई और नए हवाईअड्डों और पुराने हवाईअड्डों के विकास के लिए लाखों करोड़ रुपये का पैकेज देने का ऐलान किया गया है.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Budget session, CM Nitish Kumar


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!