Home मध्यप्रदेश Ambulance driver demanded money to leave pregnant woman at home | प्रसूता...

Ambulance driver demanded money to leave pregnant woman at home | प्रसूता को घर छोड़ने एंबुलेंस चालक ने मांगे पैसे: हजार रुपए लेने पर अड़ा, जिला अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा – Shivpuri News

39
0

[ad_1]

शिवपुरी के जिला अस्पताल में एक प्रसूता को डिलीवरी के बाद उसके गांव छोड़ने की एवज में 108 एंबुलेंस चालक ने एक हजार रुपए की मांग की। इस पर प्रसूता के परिजनों ने 500 रुपए दे भी दिए, लेकिन चालक एक हजार रुपए के लिए अड़ गया। इस बात को लेकर परिजनों ने जिला अ

.

जानकारी के मुताबिक खनियाधाना के ग्राम ननदवारा निवासी भान कुंवर जाटव ने बताया कि उसके बहू की डिलीवरी हुई थी। सोमवार को उसे वापस घर ले जाना था। इसके लिए हमने 108 एंबुलेंस को बुलाया तो उसका चालक सोनू जाटव ने उससे घर छोड़ने की एवज में अवैध रूप से एक हजार रुपए मांगे। इस पर भान कुंवर ने चालक को 500 रुपए दिए और कहा कि अब तुम मुझे घर छोड़ आओ लेकिन चालक एक हजार रुपए लेने पर अड़ गया। बाद में इसी बात पर से हंगामा हो गया और काफी देर हंगामा होने के बाद चालक ने अपनी गलती मानी और महिला को पैसे वापस करते हुए माफी मांगते हुए आगे से ऐसा न करने की बात कही।

इस मामले में सिविल सर्जन बीएल यादव का कहना हैं कि इन सभी चालक व इनकी कंपनी को किमी के हिसाब से पूरा पैसा मिलता है। इसके बाद भी अगर यह ऐसी हरकतें करते हैं तो शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here