Shot behind two and a half bigha field | ढाई बीघा खेत के लिए चली गोलियां: मुरैना में बुजुर्ग के हाथ के आर-पार हुई गोली, दूसरे को छर्रे लगे – Morena News

मुरैना के बेंडा गांव में ढाई बीघा खेती को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच पहले झगड़ा हुआ, फिर गोली चल गई। बुजुर्ग के हाथ से गोली आर-पार निकल गई। एक अन्य के हाथ और शरीर में छर्रे लगे हैं।घटना सोमवार देर शाम की है।
.
इन दिनों खेतों में फसल की बोवनी चल रही है। बोवनी के साथ ही विवाद व खूनी संघर्ष की घटनाओं में भी इजाफा हो गया है। मामला नूराबाद थाना क्षेत्र के बंडा गांव का है। बंड़ा गांव में दाताराम गुर्जर और हरिया गुर्जर एक ही परिवार के हैं। पारिवारिक बंटवारे में दोनों पक्षों को जो खेत मिले हैं, उनमें से ढाई बीघा के एक खेत को लेकर दोनों में विवाद चल रहा है।
दाताराम गुर्जर अपने छोटे भाई निरंजन को लेकर इस खेत में बोवनी के लिए गए थे, तभी दूसरे पक्ष के हरिया गुर्जर, धर्मेंद्र, भूपेंद्र, अनिल आ गए। जमीन पर हक को लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज शुरू हुआ, इसके बाद लाठियां खिंच गईं। इस विवाद में हरिया गुर्जर की पक्ष से फायरिंग शुरू हो गई। लगातार हुई फायरिंग में 60 साल के दाताराम गुर्जर के हाथ से एक गोली आर-पार निकल गई, वहीं निरंजन गुर्जर छर्रे लगने से घायल हो गए।
घायल निरंजन के अनुसार, भूपेंद्र, सुनील, अनिल, धर्मेंद्र, अरविंद, सोनू और हरिया ने फायरिंग की। इनके पास पांच बंदूकें थीं, जिनसे 10 से ज्यादा फायर किए गए हैं। गोली से घायल दाताराम को नूराबाद अस्पताल से मुरैना जिला अस्पताल लाया गया। यहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
Source link