[ad_1]

मन्दसौर जिले से इस बार मानसून रूठा हुआ है। लाख जतन करने के बाद भी इंद्र देव प्रसन्न नहीं हो रहे। इधर, मौसम जानकारों का कहना है कि प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। आज प्रदेश के 36 जिलों में बारिश का अलर्ट है। रविवार को जिले के कई स्थानों
.
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया- साइक्लोनिक सर्कुलेशन, लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ के साथ बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की खाड़ी से नमी आने से बारिश की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी है। अगले कुछ दिन भारी बारिश होगी।
बारिश के लिए मेंढक-मेंढकी की शादी
रविवार की शाम को जिले में अच्छी बारिश की कामना के लिए स्थानीय लोगों ने मेंढक-मेंढकी की शादी का टोटका किया। इसके लिए बाकायदा बेंड बाजों के साथ बारात निकाली गई। वरमाला और फेरे हुए इसके बाद रिशेप्शन के तौर पर भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। बाराती झूमते नाचते हुए बारिश के लिए इंद्र देव में मनाते नजर आए।
[ad_2]
Source link



