मध्यप्रदेश

Weather update: Strong monsoon system active in the state, rain expected in the district today | मंदसौर में सुबह से घने बादल छाए: आज जिले में बारिश का अलर्ट, अच्छी बरसात के लिए हो रहे टोटके – Mandsaur News


मन्दसौर जिले से इस बार मानसून रूठा हुआ है। लाख जतन करने के बाद भी इंद्र देव प्रसन्न नहीं हो रहे। इधर, मौसम जानकारों का कहना है कि प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है। आज प्रदेश के 36 जिलों में बारिश का अलर्ट है। रविवार को जिले के कई स्थानों

.

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया- साइक्लोनिक सर्कुलेशन, लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ के साथ बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की खाड़ी से नमी आने से बारिश की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी है। अगले कुछ दिन भारी बारिश होगी।

बारिश के लिए मेंढक-मेंढकी की शादी
रविवार की शाम को जिले में अच्छी बारिश की कामना के लिए स्थानीय लोगों ने मेंढक-मेंढकी की शादी का टोटका किया। इसके लिए बाकायदा बेंड बाजों के साथ बारात निकाली गई। वरमाला और फेरे हुए इसके बाद रिशेप्शन के तौर पर भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। बाराती झूमते नाचते हुए बारिश के लिए इंद्र देव में मनाते नजर आए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!