Home मध्यप्रदेश Special Diwan organized in Gurudwara Betma Sahib | गुरुद्वारा बेटमा साहिब में...

Special Diwan organized in Gurudwara Betma Sahib | गुरुद्वारा बेटमा साहिब में सजे विशेष दीवान: पूरणमासी के मौके पर इंदौर सहित कई शहरों से बड़ी संख्या में पहुंची संगत – Indore News

11
0

[ad_1]

गुरुद्वारा बेटमा साहिब में रविवार को पूरणमासी के विशेष अवसर पर विशेष दीवान सजाए गए। इसमें बड़ी संख्या में साध संगत गुरुद्वारा बेटमा साहिब में दर्शन करने हेतु पहुंची।

.

प्रचार प्रमुख देवेंद्र सिंघ गांधी ने बताया गुरुद्वारा बेटमा साहिब का प्रबंध श्री गुरु सिंघ सभा, इंदौर द्वारा किया जाता है। श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष मनजीत सिंघ भाटिया, महासचिव जसबीर सिंघ गांधी व सभा की वर्किंग कमेटी अपनी सेवा दे रही है।

​​​​​​​सरोवर साहिब में संगत ने स्नान किया

गुरुद्वारा बेटमा साहिब में गुरुद्वारा बाउली साहिब व चरण पादुका गुरुद्वारे साहिब में सुबह 4 बजे से साध संगत का आना शुरू हुआ। दोनों ही गुरुद्वारा साहिब में कतारों में लगकर संगत ने श्री गुरुग्रंथ साहिब महाराज जी को मत्था टेका व धन गुरु नानक देवजी महाराज के चरण छोह प्राप्त स्थान के दर्शन किए। बेटमा साहिब में स्थित सरोवर साहिब में संगत ने स्नान किया व गुरु के लंगर में भी संगत ने अपनी सेवाएं दी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here