देश/विदेश

CUET UG 2024 Result: सीयूईटी यूजी रिजल्ट कब आएगा? 13.48 लाख स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, नोट करें डेट

नई दिल्ली (CUET UG 2024 Result). 13.48 लाख स्टूडेंट्स सीयूईटी यूजी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस साल सीयूईटी यूजी स्कोर के जरिए 200 से ज्यादा यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा. सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी व ज्यादातर स्टेट, प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 के आधार पर ही एडमिशन मिलेगा. सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा.

सीयूईटी 2024 यूजी आंसर की पर कई आपत्तियां दर्ज करवाई गईं थीं. जिन स्टूडेंट्स ने 30 जून 2024 तक आपत्तियां दर्ज करवाई थीं, उनके लिए सीयूईटी यूजी री टेस्ट आयोजित किया गया था. बता दें कि करीब 1000 स्टूडेंट्स ने सीयूईटी यूजी री टेस्ट दिया था. इस साल नीट यूजी की तरह ही सीयूईटी यूजी में भी गड़बड़ी की आशंका जताई गई है. सीयूईटी यूजी रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर चेक करते रहें.

CUET 2024 UG Result: सीयूईटी यूजी रिजल्ट पर क्या अपडेट है?
सीयूईटी का फुल फॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है. सीयूईटी यूजी रिजल्ट कल यानी 22 जुलाई को जारी होने की उम्मीद है (CUET UG Result 2024). हालांकि कुछ यूनिवर्सिटी के वीसी का मानना है कि सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 जुलाई के आखिरी हफ्ते या अगस्त के पहले हफ्ते तक भी रिलीज किया जा सकता है. एनटीए ने अभी तक सीयूईटी यूजी रिजल्ट या सीयूईटी यूजी री टेस्ट रिजल्ट पर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है.

यह भी पढ़ें- लद्दाख में सेना की पहली महिला अधिकारी कौन हैं? UPSC में पूछे जाते हैं ऐसे सवाल

University Admission 2024: क्या सेशन देर से शुरू होगा?
इस साल सीयूईटी यूजी रिजल्ट में देरी का असर यूनिवर्सिटी के एकेडमिक सेशन पर भी पड़ेगा. हर साल अगस्ते के पहले हफ्ते तक हायर एजुकेशन की पढ़ाई शुरू हो जाती थी. लेकिन इस साल जिन यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी रिजल्ट के आधार पर एडमिशन मिलेगा, वहां दाखिले की प्रक्रिया में देरी होगी. दिल्ली यूनिवर्सिटी, जेएनयू आदि प्लान बी बनाने पर फोकस कर रही हैं. कुछ यूनिवर्सिटी में हफ्ते में 6 दिन का स्टडी शेड्यूल भी बनाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- 7132 सीटें, टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल, शुरू हुआ एडमिशन, जल्दी करें आवेदन

CUET UG Result 2024: सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें?
सीयूईटी यूजी 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक किया जा सकता है-

1- सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाना होगा.

2- वेबसाइट के होमपेज पर सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.

3- नई विंडो पर सीयूईटी यूजी एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.

4- इतना करते ही सीयूईटी यूजी रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

5- सीयूईटी यूजी रिजल्ट 2024 चेक करके उसे डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल, नीट यूजी में 705 अंक, क्या अंजलि डमी स्टूडेंट थी?

Tags: Admission Guidelines, CUET 2024, Entrance exams, University education


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!