[ad_1]
हरदा के छीपानेर रोड़ स्थित कीटनाशक दुकान शुभम एग्रो एजेंसी में महिला ने नहीं बल्कि एक अन्य व्यापारी ने ही व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते सलवार सूट पहनकर आग लगाई थी। आरोपी की दुकान फरियादी की दुकान के पास ही है। वह खुद की दुकान में अच्छी ग्राहकी नहीं ह
.
बता दें कि 17 एवं 18 जुलाई की दरमियानी रात को शहर की एक कीटनाशक की दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगाए जाने की घटना सामने आई थी। जिसमें स्कूटी से आई नकाबपोश सलवार सूट पहने दो महिलाओं को घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
मामले में दुकान संचालक शिवम सारण ने उसकी दुकान पर किसी व्यक्ति के आग लगाए जाने की आशंका जताई गई थी। आगजनी के इस संदिग्ध मामले की जांच कर शनिवार देर शाम पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पकड़े गए मुख्य आरोपी का नाम आनंद विश्वकर्मा की दुकान फरियादी की दुकान के ठीक पास ही है।
सौ से अधिक स्थानों पर खंगालने सीसीटीवी कैमरे
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह मर्सकोले ने बताया कि आगजनी की घटना शुरुआत में आग लगाने वाली महिला ही संदिग्ध लग रही थी। आग लगाने वाली जो महिला कैमरे में दिखाई दे रही थी। इसकी चाल ढाल एवं भागने के दौरान स्कूटी पर बैठने के तरीके से पुलिस को महिला की जगह कोई पुरूष होना प्रतीत हुआ। जिसके बाद पुलिस में जिस तरफ दोनों नकाबपोश स्कूटी से भागते नजर आए। उस सड़क पर लगे सौ से अधिक स्थानों के सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। जिसमें नकाबपोश सलवार सूट पहने दो संदिग्ध लोग जाते नजर आए।

आग लगने से दुकान का पूरा सामान जल गया था।
किफायती दामों पर दवाइयां बेच रहा फरियादी
टीआई मर्सकोले ने बताया कि छीपानेर रोड़ स्थित शुभम एग्रो एजेंसी का संचालन शुभम सारण किफ़ायती दामों पर किसानों को बहुत ही कम मार्जिन में कीटनाशक दवाइयां बेच रहा था। वहीं उसकी दुकान से कुछ दूरी पर आरोपी आंनद पिता जगदीश विश्वकर्मा निवासी मेजर जोशी कालोनी की भी एक दुकान थी जिस पर ग्राहकी कम थी। उसने अपनी दूसरी दुकान के पाटर्नर भरत पिता गणेश विश्नोई निवासी ग्राम डोमरी हाल मुकाम घण्टाघर के पास के सहयोग से कीटनाशक दुकान में आग लगाई गई थी।
हरदा शहर के छीपानेर रोड़ पर स्थित एक कीटनाशक की दुकान पर बुधवार रात को आग लग गई थी। जिसके वजह से दुकान के अंदर रखी कीटनाशक सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। घटना की सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया। जिससे आसपास की दुकानों और मकानों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।
दुकान संचालन शुभम सारण ने मामले में सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई थी। शुभम ने बताया था कि उन्हें रात करीब सवा तीन बजे के आसपास दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। जब वो घर से दुकान पर पहुंचे उसके पहले ही फायर बिग्रेड ओर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी। तत्काल दुकान के ताले खोलकर अंदर रखे समान में लगी आग पर फायर बिग्रेड की मदद से काबू पा लिया गया। पहले तो उन्हें लगा कि दुकान में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। लेकिन दुकान के बाहर उन्होंने किसी के आग लगाने की आशंका जाहिर की थी।

पेट्रोल डालकर आग लगाने का CCTV वीडियो सामने आया था।
हार्ड डिस्क के चालू होने पर दुकान में आग लगाते नजर आई नकाबपोश महिला
दुकान संचालक शुभम ने बताया कि आग की वजह से दुकान में लगे कैमरे भी जल गए थे। वहीं आगजनी की घटना को रोकने फायर बिग्रेड से डाले गए पानी की वजह से सारे समान सहित कम्प्यूटर की हार्ड डिस्क भी भीग गई थी। जब दोपहर में उसे एक कम्प्यूटर सुधारने वाले के पास ले गए और हार्ड डिस्क को चालू कर फुटेज देखे तो उसमें रात 2:22 बजे से लेकर 2:24 बजे के बीच एक नकाबपोश महिला अपने हाथों में एक कुप्पी लेकर आती दिखाई दी थी। जो आग लगाकर भाग गई थी।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाल कलर की स्कूटी एवं उनके द्वारा पहने गए कपड़े को जब्त किया है। इस कार्रवाई में आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी में पुलिस सब इंस्पेक्टर सीताराम पटेल, सब इंस्पेक्टर सुरेश राज, सहायक सब इंस्पेक्टर संजय ठाकुर, सहायक सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र श्रीवास्तव, करण साहू, कमलेश, जगदीश पाण्डव, वीरेन्द्र राजपूत, राहुल रघुवंशी का विशेष योगदान रहा।
[ad_2]
Source link



