Bhopal News: Congress Workers Recited Hanuman Chalisa Outside The Police Station – Amar Ujala Hindi News Live

थाने के बाहर हनुमान चालीसा पाठ कतरे कार्यकर्ता।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजधानी भोपाल में इस समय पुलिस थानों में राजनैतिक पार्टियों द्वारा धार्मिक कार्यक्रम किया जा रहे हैं। पहले भाजपा नेताओं ने अशोका गार्डन थाने में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। इसके बाद शनिवार को भोपाल के टीटी नगर थाने के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
दरअसल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने टीटी नगर थाना पुलिस से अपने कार्यकर्ता बंटी जैन के जन्मदिन के मौके पर थाना परिसर में हनुमान चालीसा की अनुमति मांगी थी। पुलिस ने पूर्व मंत्री को इसकी अनुमति नहीं दी। इससे नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने सड़क पर बैठ गए।
थाना परिसर में बने मंदिर में सुंदरकांड की मांगी थी अनुमति
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बताया कि 18 जुलाई को नर्सिंग घोटाले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ भोपाल जिला कांग्रेस एफआईआर कराना चाहती थी। लेकिन, अशोका गार्डन पुलिस ने हमें थाने में नहीं जाने दिया। पूछने पर बताया कि थाना परिसर में एक कार्यकर्ता के जन्मदिन के मौके पर सुंदर कांड चल रहा है। इस कारण टीटी नगर पुलिस से 20 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ता बंटी जैन के बर्थडे के मौके पर थाना परिसर में बने मंदिर में सुंदरकांड की अनुमति मांगी, जो नहीं दी गई। इस वजह से थाने के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया है। हमारी मांग है कि अशोका गार्डन पुलिस थाने में सुंदर कांड की गलत अनुमति दी गई थी। इस मामले में जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
अलग-अलग थानों में सुंदरकांड करने की थी घोषणा
गौरतलब है कि गुरुवार को नर्सिंग घोटाला मामले में तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ कांग्रेस ने अशोका गार्डन थाने पर प्रदर्शन किया था। इस दौरान थाना परिसर स्थित मंदिर में मंत्री समर्थक भाजपा कार्यकर्ता सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे। बताया गया था कि बीजेपी के एक कार्यकर्ता के जन्मदिन के मौके पर ये आयोजन किया गया। इसे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नियमों के खिलाफ बताया था। साथ ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के जन्मदिन के मौके पर भी शहर के अलग-अलग थानों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी।
थाने में नहीं हो सकता निजी कार्यक्रम का आयोजन
एडीसीपी रश्मि दुबे ने मामले में बात करते हुए कहा है कि थाना प्रांगण के अंदर सुंदरकांड की अनुमति मांगी गई थी। नियमानुसार थाना परिसर में किसी भी निजी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सकता। इस कारण थाने के बाहर बैरिकेटिंग की गई थी। थाने के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया है। अशोका गार्डन पुलिस थाना प्रांगण में सुंदरकांड की अनुमति किन स्थितियों में दी गई थी? उस संबंध में थाना प्रभारी को अलग से सोकाज जारी किया गया है।
Source link