Home मध्यप्रदेश Fraud in the name of getting a job at the airport |...

Fraud in the name of getting a job at the airport | एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: युवक से दोस्त ने लिए 4.32 लाख; दो-दो फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिए – Guna News

39
0

[ad_1]

शहर के एक युवक से एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक से 4.32 लाख रुपए ठग लिए। उसे एयरपोर्ट पर नौकरी का फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर भी दे दिया। युवक जब लेटर लेकर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचा, तब उसे पता चला कि लेटर फर्जी

.

उकावद के रहने वाले धर्मेंद्र रघुवंशी(30) ने कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने बताया कि उसने गुना में रहकर ग्रेजुएशन किया है। करीब आठ महीने पहले उसकी दोस्ती रामेश्वर बिजोले पुत्र ब्रजलाल बिजोले निवासी प्यासी रूसल्ला थाना आरोन जिला गुना हाल निवासी चौरसिया कालोनी से हो गई थी। धर्मेंद्र ने उसे नौकरी ना लगने के संबंध में बताया था। रामेश्वर ने उससे कहा कि तुम्हारी नौकरी राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल में फ्लाइट इंजीनियर के पद पर लगवा देगा। वह कुछ पैसों का इंतजाम कर ले।

रामेश्वर ने नौकरी लगवाने के बहाने उससे धीरे धीरे करके फोन पे एवं नगदी के रूप में कुल 4.32 रुपये ले लिये। उसे 5 अप्रैल 2024 का एक ज्वाइंनिग लेटर दिया, जिसमें ज्वाइनिंग डेट 1.05.2024 लिखी थी। जब धर्मेंद्र 1.05.2024 को भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचा। वहां जानकारी ली तो पता चला कि यहाँ पर फ्लाइट इंजीनियर के पद पर कोई भर्ती तथा कोई वेकेंसी नहीं निकली थी। जब रामेश्वर बिजोले से इस संबंध में बातचीत की तो उसके द्वारा कहा गया कि वह स्वंय ही भोपाल आ रहा है और ज्वाइनिंग करा देगा।

इस दौरान दोनों की बात चलती रही। 9 जुलाई को रामेश्वर ने एक और ज्वाइनिंग लेटर भेजा। इसमें ज्वाइनिंग डेट 30 जुलाई लिखी हुई थी। इसी से धर्मेंद्र को समझ आया कि रामेश्वर उसे बेवकूफ बना रहा है और उससे ठगी कर रहा है। आवेदन पर पुलिस ने रामेश्वर से भी पूछताछ की। उसने भी स्वीकार कर लिया कि उसने धर्मेंद्र से 4.32 लाख की ठगी की है। कोतवाली पुलिस ने रामेश्वर के खिलाफ फ्रॉड, कूटरचित दस्तावेज तैयार करने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here