There was a compound running behind the liquor shop | शराब दुकान के पीछे चल रहा था अहाता: SDM ने मारा छापा, 30 लोग अवैध अहाता में शराब पीते मिले – Gwalior News

गोला का मंदिर मदिरा दुकान के पीछे चलता मिला अवैध शराब अहाता, 30 लोग शराब पीते मिले।
मध्य प्रदेश में सरकार ने शराब अहाते पूरी तरह बंद कर दिए हैं। इसके बाद भी शराब दुकानों के पीछे अघोषित व अवैध शराब अहाते चल रहे हैं। शुक्रवार देर रात जिला प्रशासन की टीम ने SDM अतुल सिंह के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की है। गोला का मंदिर शराब दुकान क
.
इस अहाते में 30 से ज्यादा लोग खुले में शराब पी रहे थे। जिसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत एक्शन लिया जा रहा है। शराब पी रहे लोगों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
शराब दुकान के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करती पुलिस
मध्य प्रदेश शासन के आबकारी नियमांे का उल्लघंन कर शराब का अवैध कारोबार करने वालों के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कड़ा एक्शन लिया है। जिला प्रशासन पर लगातार शिकायत पहंुच रही थीं कि गोला का मंदिर मदिरा दुकान के पीछे अघोषित अहाता संचालित किया जा रहा है। जहां शराबी एकत्रित होकर शराब का सेवन करते हैं। शुक्रवार रात को ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई जिला प्रशासन की टीम ने मदिरा की विभिन्न दुकानों पर छापा मार कार्रवाई की। जिला प्रशासन की टीम ने गोला का मंदिर स्थित मदिरा की एक दुकान के पीछे से अवैध रूप से संचालित अहाता पकड़ा है। जिला प्रशासन की टीम में शामिल एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान गोला का मंदिर के समीप स्थित मदिरा की दुकान के पीछे एक अवैध अहाता मिला है। टीम को इस अहाता में लगभग 30 लोग बैठे मिले। इस पर मदिरा दुकान के खिलाफ आबकारी अधियनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर चौहान ने साफ किया है कि जिले में शराब के अवैध विक्रय एवं गैर कानूनी अहातों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है जिला प्रशासन की छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। छापामार कार्रवाई के लिए गई टीम में एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह, एसडीएम मुरार अशोक सिंह, नगर निगम के अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार एवं आबकारी विभाग के अधिकारी शामिल थे।
Source link