Home मध्यप्रदेश Crops are waiting for heavy rain | फसलों को तेज बारिश का...

Crops are waiting for heavy rain | फसलों को तेज बारिश का इंतजार: तीखी धूप के साथ उमस भी बढ़ी, 21 से पानी को लेकर अलर्ट – Dhar News

37
0

[ad_1]

मानसून की बेरुखी का दौर जिले में जारी हैं, पिछले 48 घंटे में धार सहित ग्रामीण क्षेत्रों के कई हिस्‍सों में बारिश नहीं हुई है। बोवनी के बाद अब सबसे अधिक फसलों को पानी की आवश्यकता हैं, किंतु बारिश थम सी चुकी है। जिसके कारण अब किसान भी चिंतित हैं।

.

इधर पानी नहीं आने के कारण गर्मी भी बढ गई, उमस के कारण भी लोगों को दिक्कत आ रही है। दिन के तापमान में करीब चार डिग्री तक बढ़ोतरी हो चुकी है। शुक्रवार सुबह से ही लोगों को तीखी धूप का एहसास हो रहा हैं, बारिश के दिनों में लोग छाते का उपयोग पानी से बचाव की जगह धूप के लिए उपयोग करते नजर आ रहे हैं।

प्रदेश के कई हिस्‍सों में तेज बारिश हो रही हैं, किंतु धार इससे अछुता बना हुआ है। हालांकि 21 पव 22 जुलाई को जिले में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी हैं।

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में तेज बारिश बाग, निसरपुर में बारिश हुई हैं, शेष हिस्सों में बारिश नहीं हुई है। पिछले साल 1 जून से लेकर 19 जुलाई तक 273 मिमी बारिश हो चुकी थी, जिले में अभी तक 244 मिमी बारिश औसत रुप में दर्ज की गई है।

धार शहर में 11 इंच के करीब, तिरला में पांच इंच, पीथमपुर में 12 इंच, नालछा में 12 इंच, बदनावर में 8 इंच, सरदारपुर 11 इंच, कुक्षी में 9 इंच, बाग में 12 इंच, निसरपुर में 14 इंच, डही में 6 इंच, मनावर में 8 इंच, उमरबन में 7 इंच, गंधवानी में 10 इंच, धरमपुरी में 10 इंच बारिश हुई है।

दिनांक अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
18 जुलाई 31.4 22.0
17 जुलाई 26.7 21.4
16 जुलाई 30.3 22.3

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here