[ad_1]
जिले के जैतहरी पुलिस ने दोपहिया वाहन चोर गिरोह को पकड़ा हैं। जिनके कब्जे से पुलिस ने 3 वाहन को जब्त किया हैं, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किए हैं। 10 जुलाई को फरियादी माखन लाल पिता भद्दू राठौर उम्र 48 वर्ष निवासी
.
जहां से बाइक क्र. सीजी 10 एके.1397 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया हैं। रात में तलाश करने पर बारात की जगह से थोड़ी दूर पर स्थित रोड में सागर राठौर व शुभम राठौर बाइक को लेकर जा रहे थे। तभी बारातियों ने उनको पकड़ लिया। मौके से सागर राठौर फरार हो गए। इसके बाद माखन राठौर ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं 13 जुलाई को शुभम राठौर को जमानत मिल गई थी।
जमानत के बाद फिर गिरफ्तार हुआ बाइक चोर
29 जून को क्योंटार के रहने वाले भारती शरण राठौर की भी बाइक चोरी हुई थी। जब उन्हें पता चला कि पुलिस ने किसी बाइक चोर को पकड़ा है, तो 16 जुलाई को भारती शरण राठौर जैतहरी थाने पहुंचे और बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुभम सिंह राठौर पिता रामखेलावन राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भदौरा थाना गौरेला (छत्तीसगढ़) ने अपने साथी सागर राठौर के साथ चोरी की बाइक बेचने के फिराक में इधर उधर घुम रहा था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी शुभम सिंह राठौर पिता रामखेलावन राठौर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भदौरा थाना गौरेला को एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपी सागर राठौर मौके से फरार हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 बाइक बरामद किए गए है।
इसके साथ ही पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं, प्रकरण में विवचेना जारी है। जैतहरी थाना प्रभारी पीसी कोल ने कहा कि आरोपी की कब्जे से तीन बाइक जब्त की गई हैं। एक आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश की जा रहीं हैं।

[ad_2]
Source link



