मध्यप्रदेश

Circles were made outside the houses in Mundi, with ‘rest’ written on them | मूंदी में घरों के बाहर बनाए गोले, लिखा- ‘बाकी’: टैक्स वसूलने नगर परिषद का गोला अभियान, CMO बोले- सफलता मिलेगी – Khandwa News

नगर परिषद ने बकायादारों के घरों के बाहर बनाए गोले।

खंडवा के मूंदी में जिन लोगों ने टैक्स जमा नहीं किया, उनके घर के बाहर गोले बनाकर लिखा- बाकी… इस कार्रवाई को नगर परिषद ने अनूठा अभियान बताया है। वहीं कांग्रेस नेता का कहना है कि यह लोगों को लज्जित करने जैसा है। ऐसा नहीं होना चाहिए। जबकि नगर परिषद सीएमओ

.

नगर परिषद को जलकर, संपत्ति कर सहित अन्य करों का लंबे समय से भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों के घरों के सामने सड़क पर ‘बाकी’ लिखकर गोल घेरा बनाया जा रहा है। मकसद यह बताया गया कि इससे नगर परिषद के करों की वसूली में तेजी आएगी। गुरूवार को नगर परिषद मूंदी के कर्मचारियों ने वार्ड 04, 06 और 07 में कईं बकायादारों के घरों के सामने बाकी लिखने की कार्रवाई की है।

हालांकि, सत्ता पक्ष के ही कुछ लोगों ने इसकी अंदरखाने खिलाफत की है। कांग्रेस नेता और पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह पटेल ने नगर परिषद की कर वसूली के तरीके पर सवाल उठाए है। उन्होंने इसे गरीबों को बेइज्जत करने का अभियान बताया। कहा कि हम इसका विरोध करेगेंl मामले में सीएमओ संजय जैन ने कहा नगर परिषद ने लंबे समय से करो का भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों को लेकर ऐसा किया है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!