[ad_1]
शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के बगेदरी गांव में एक दलित मजदूर के साथ मारपीट कर जूते में पेशाब भरकर पिलाने के मामले में आज (गुरुवार) भीम आर्मी ने करैरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से भीम आर्मी ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई सहित पीड़ित पर
.
बता दें कि पीड़ित और उसका परिवार करैरा एसडीएम को ज्ञापन देने के बाद शिवपुरी एसपी के पास लोडिंग वाहन में सवार होकर आ रहे थे। इसी दौरान लोडिंग वाहन सुरवाया थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। इस घटना कई लोग घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
भीम आर्मी ने 15 दिन का दिया अल्टीमेटम
करैरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बताया कि बगेदरी गांव में एक दलित मजदूर को जूते में भरकर पेशाब पिलाई गई। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उचित धाराओं में कार्रवाई न करते हुए सामान्य मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। जबकि 14 जुलाई की शाम पीड़ित के साथ मजदूरी को लेकर रामसिंह ठाकुर द्वारा बेरहमी से मारपीट कर उसे घर से बाहर घसीटते हुए नाली में गिरा दिया गया फिर उसके बाद आगे ले जाकर पीड़ित के मुंह में जूते से पेशाब पिलाई थी। भीम आर्मी ने 15 दिनों के भीतर मांगे पूरी न होने के बाद आंदोलन करने की बात कही है।
ये रखी मांगे
- पीड़ित व्यक्ति के साथ जो घटना घटी है उसकी उच्च स्तरीय जांच हो और उसमें उचित धाराओं में मामला दर्ज हो।
- पीड़ित व्यक्ति को उचित मुआवजा राशि जल्द से जल्द ही जाए।
- पीड़ित व्यक्ति के खिलाफ जो झूठा छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है उसको हटाया जाए।
- आरोपी व्यक्ति ने जो अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है, उसको तत्काल प्रभाव से मुक्त कराया जाए।
आयशर मिनी ट्रक से टकराई लोडिंग वाहन
करैरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के बाद पीड़ित परिवार बगेदरी पेशाब काण्ड मामले की शिकायत करने एसपी ऑफिस के लिए आ रहे थे। जहां सुरवाया थाना क्षेत्र के कोटा-झांसी हाईवे पर करही गांव के पास गुरुवार दोपहर लोडिंग पिकअप वाहन मिनी ट्रक आयशर में पीछे से टकरा गई। हादसे में पिकअप वाहन में सवार करीब 22 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया। बाद में कुछ घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
लोडिंग वाहन सवार युवक ने बताया कि वह लोडिंग वाहन पिकअप में सवार होकर अपने परिजनों और गांव वालों के साथ शिवपुरी एसपी से पेशाब काण्ड मामले की शिकायत करने आ रहे थे तभी करही गांव के पास उनके लोडिंग वाहन की मिनी ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिससे लोडिंग वाहन में सवार 22 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस की गाड़ी ने इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया।

[ad_2]
Source link



