[ad_1]
शाजापुर जिले के ग्राम भरड़ स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर में बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जहां से बदमाश मोटर चुरा ले गया। पुलिस द्वारा बदमाश की तलाश की जा रही है।
.
जानकारी के अनुसार प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर भरड़ में लगभग तीन बार चोरियां हो चुकी हैं। मंदिर पुजारी घनश्याम बैरागी ने बताया कि मंदिर पर पूर्व में भी कई बार चोरियां हो चुकी हैं। पानी की मोटर घंटाल, दान पेटी, पक्षियों के लिए भक्तों द्वारा दिए गए चावल जो 70 किलो थे वह भी बदमाश चुरा ले गए थे।
जिसकी शिकायत कोतवाली थाने पर की गई थी, मगर अभी तक पुलिस ने को कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं बुधवार रात भी दो अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर की मोटर चुरा ली गई, जिसकी शिकायत के लिए मंदिर पुजारी कोतवाली थाना में पहुंचे। थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि शिकायत मिली है। कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही बदमाश पुलिस गिरफ्त में होंगे।
कैमरे में वारदात कैद
17 जुलाई की रात को मंदिर में हुई चोरी की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देता दिखाई दे रहा है। पहले बदमाश ने भगवान के दर्शन किए। इसके बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुजारी बेरागी ने बताया कि हमने फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं और कार्रवाई की मांग की है।

[ad_2]
Source link

