2 people including a school student died due to lightning | बिजली गिरने से स्कूल स्टूडेंट समेत 2 की मौत: 6 घायल, जिला अस्पताल में उपचार जारी – Chhatarpur (MP) News

गुरुवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से छतरपुर के एक स्कूल परिसर में कक्षा 3 में पढ़ने वाले 9 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। इसी तरह एक ही परिवार के 7 लोग खेत पर काम कर रहे थे, तभी अचानक बिजली गिरी और 1 की मौत हो गई व 6 घायल हो गए। शवों का जिला अस्पताल में प
.
जानकारी के अनुसार, रमन प्रताप मुकुंदी रैकवार उम्र 9 वर्ष निवासी ख़ौप थाना गढ़ीमलहरा का रहने वाला है। गुरुवार सुबह 10:30 बजे गांव के ही स्कूल प्राथमिक पाठशाला ख़ौप में पढ़ने के लिए गया था। गुरुवार दोपहर 1:30 बजे अचानक मौसम बदला और गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गई स्कूल में बच्चों का लंच चल रहा था सभी बच्चे स्कूल की बाउंड्री के अंदर खेल रहे थे, तभी बारिश शुरू हो गई और सभी बच्चे स्कूल के अंदर क्लास में चले गए।
रमन स्कूल बाउंड्री के अंदर लगे पेड़ के नीचे बारिश में छिप गया। करीब 2:15 बजे अचानक बिजली गिरने से रमन उसकी चपेट में आ गया, जिसकी जानकारी स्कूल टीचर्स ने उसके परिवार को दी। बारिश धीमी होने पर परिवार के लोग उसे बाइक से इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक रमन के पिता मकुंदी रैकवार ने स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं।
वहीं दूसरी घटना महाराजपुर थाना क्षेत्र के नगर की है। लखन पिता उदेते कुशवाहा उम्र 40 वर्ष निवासी महाराजपुर वार्ड नंबर 15 घेरन पुरवा का रहने वाला है, वह गुरुवार सुबह परिवार के अन्य 7 साथ खेत पर काम करने के लिए गया था गुरुवार दोपहर 2:00 बजे तेज गरज और बारिश होने के कारण वह खेत पर बनी झोपड़ी में सभी लोग छिप गए।
इसी दौरान करीब 2:45 बजे अचानक तेज गरज हुई और बिजली चमकी और गाज गिरी जिससे लखन सहित राजू उम्र 24, दुर्जी उम्र 17, चमेली, लखन की पत्नी उम्र 37, प्रेम बाई लखन की बहिन उम्र 45, क्रांति भांजी उम्र 15, सूरज भांजा उम्र 8 घायल हो गए। जिसकी जानकारी परिवार के लोगों को लगी, परिवार के लोग घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने 3.30 बजे लखन को म्रत घोषित कर दिया, वहीं अन्य छः लोगों का इलाज किया जा रहा है।

Source link