दुकानदारों को ट्रैफिक पुलिस ने दी चेतावनी: नियम तोड़े तो होगी सख्त कार्यवाही, जप्त किए वाहन

छतरपुर। ट्रैफिक पुलिस द्वारा शनिवार को शहर के व्यस्ततम इलाकों में अनाउंसमेंट के माध्यम से व्यापारियों को सड़कों पर अतिक्रमण न करने तथा दुकानों के बाहर अव्यवस्थित रूप से मोटरसाईकिलें खड़ी न करने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान सड़क पर अव्यवस्थित खड़ी मोटरसाईकिलों को जप्त भी किया गया। ट्रैफिक पुलिस शहर के मुख्य मार्गों पर अनाउंसमेंट करते हुए निकली। मोटरसाईकिलों को जप्त करने की कार्यवाही ट्रैफिक पुलिस और नगर पालिका द्वारा संयुक्त रूप से की गई।
ट्रैफिक प्रभारी माधवी अग्रिहोत्री ने बताया कि दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर अतिक्रमण किए जाने और अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़े किए जाने के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अनाउंसमेंट के माध्यम से बस स्टैंड से चौक बाजार होते हुए महल तिराहा, छत्रसाल चौक, आकाशवाणी तिराहा सहित अन्य क्षेत्रों के दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। अगर इसके बाद कोई भी दुकानदार अतिक्रमण करते हुए पाया गया या फिर दुकान के बाहर अव्यवस्थित रूप से वाहन खड़े मिले तो संबंधित दुकानदार पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। अनाउंसमेंट वाहन के पीछे चल रही ट्रैफिक पुलिस और नगर पालिका की टीम ने दुकानों के बाहर अव्यवस्थित खड़े मिले करीब 40 वाहनों को जप्त करते हुए नगर पालिका के वाहन की सहायता से यातायात थाने में रखवा दिया है। अब इन वाहनों के चालान काटकर लगभग 15 हजार का राजस्व वसूल किया जाएगा।
अतिक्रमण के कारण प्रभावित हो रहा आवागमन
उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड स्थित फब्बारा चौक से चौक बाजार होते हुए छत्रसाल चौराहे तक स्थित दुकानों के संचालक अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण हुए हैं और इसके बाद दुकानों पर आने वाले ग्राहक अपने वाहन भी सामने खड़े कर देते हैं जिस कारण से आवागमन प्रभावित हो रहा है। इसी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। ट्रैफिक प्रभारी माधवी अग्रिहोत्री ने कहा है कि फिलहाल दुकानदारों को चेतावनी दी गई है और प्रतिदिन जांच की जाएगी यदि कोई भी दुकानदार नियम का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।