Home मध्यप्रदेश There was a rainy atmosphere on Wednesday, it did not rain more...

There was a rainy atmosphere on Wednesday, it did not rain more than drizzle | मौसम का मिजाज: बुधवार को बारिश जैसा माहौल रहा, रिमझिम से ज्यादा पानी नहीं बरसा – Indore News

37
0

[ad_1]

बारिश 9.2 इंच पर ही अटकी, तालाब आधे खाली

.

बुधवार का दिन मानसूनी के मिजाज जैसा बीता। सुबह से शाम तक बादल छाए रहे। उमस भी महसूस होती रही, लेकिन बारिश तेज नहीं हो पाई। कहीं-कहीं रिमझिम पानी गिरा। अब तक शहर में कुल बारिश का आंकड़ा 9.2 इंच पर ही अटका है। हालांकि मौसम विभाग ने लगातार आठवें दिन गुरुवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

जुलाई का पिछले 10 साल का ट्रेंड भी रहा है कि 15 के बाद अगले 16 दिनों में तेज बारिश होती रही है। इस बार भी हालात वैसे ही बने हुए हैं। वहीं शहर के आसपास के तालाबों की स्थिति भी ठीक नहीं है। उनमें क्षमता से आधा भी पानी नहीं बचा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here