Home मध्यप्रदेश A caravan of Tajis came out in Sagar amidst the rain |...

A caravan of Tajis came out in Sagar amidst the rain | बारिश के बीच सागर में निकला ताजियों का कारवां: शहर में गश्त के बाद करबला पहुंचे ताजिए, फातिहा के बाद ताजियों को किया विसर्जित – Sagar News

38
0

[ad_1]

बारिश के दौरान सड़कों पर भरे पानी के बीच से निकला ताजियों का कारवां।

इस्लाम और इंसानियत को बचाने की खातिर शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में सागर में मोहर्रम पर शहर भर में ताजियों ने गश्त की। ताजियों का जुलूस शहर में गश्त करते हुए करबला पहुंचा। जहां ताजियों का विजर्सन किया गया। इससे पहले मंगलवार को शहर में त

.

शहर में सदर, गोपालगंज, शनिचरी, इतवारी टौरी और अन्य इलाकों से ताजिए निकले। साथ ही पीली कोठी वाले बाबा सहित शहर की अन्य सवारियां बारिश के बीच सड़कों पर गश्त करने निकली। जिसके बाद करबला घाट और अन्य स्थानों पर सवारियों की रुकस्ती हुई। इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। मोहर्रम पर शहर की सड़कों पर ताजिए गश्त कर रहे हैं। इस दौरान शरारती तत्व माहौल न बिगाड़े इसके लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। सुरक्षा और शरारती तत्वों पर कार्रवाई के लिए इस बार सड़कों पर पुलिस के जवान तैनात रहे। इसके साथ ही सड़कों पर लगे CCTV कैमरे और आसमान से ड्रोन से पुलिस निगरानी की।

बारिश के बीच पॉलीथिन लगाकर ताजियों को बारिश से बचाकर निकाला गया।

बारिश के बीच पॉलीथिन लगाकर ताजियों को बारिश से बचाकर निकाला गया।

मोहर्रम को लेकर शहर की सड़कों पर पुलिस बल तैनात
मोहर्रम पर्व को लेकर शहर में सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर रही। सुरक्षा के साथ ही शरारती तत्वों पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी सहित पुलिस जवान शहर की सड़कों पर तैनात किए गए जो भीड़ में निगरानी के साथ ही जेब कतरों के साथ ही अन्य बदमाशों पर नजर रखे रहे। इसके अलावा सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए साइबर सेल की टीम नजर रखे हुए हैं जो भी आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करेगा और भड़काऊ भाषण देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here