Home मध्यप्रदेश Azad Teachers’ Union started a series of meetings | आजाद अध्यापक संघ...

Azad Teachers’ Union started a series of meetings | आजाद अध्यापक संघ ने शुरू किया बैठकों का दौर: शहडोल की बैठक में उठी 4 प्रतिशत डीए और ग्रेच्युटी की मांग – Bhopal News

12
0

[ad_1]

ग्रेच्युटी, 4 प्रतिशत डीए सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक एक बार फिर बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए पूरे प्रदेश में माहौल तैयार किया जाएगा, जिसकी शुरूआत शहडोल जिले से हो गई है। दो दिन पहले शहडोल में हुई आजाद अध्यापक-शिक्षक संघ की बैठक में

.

संघ के भोपाल संभाग अध्यक्ष दर्शन ओड ने बताया कि ऐसी बैठकें प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएंगी। जिनमें आंदोलन को लेकर जनसमर्थन जुटाया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर से चरणबद्ध आंदोलन शुरू होगा और अंत में भोपाल में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।

ओड ने बताया कि शहडोल में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए संघ के अध्यक्ष भरत पटेल ने साफ कहा है कि अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए हम किसी भी हद तक संघर्ष करेंगे।

पटेल ने सभी जिलों में शिक्षक सम्मेलन करने और आंदोलन के लिए सहमति बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हम पूरी ताकत से बात रखेंगे और उन्हें पूरी कराकर रहेंगे। बता दें कि शिक्षकों को अन्य नियमित कर्मचारियों के समान 46 प्रतिशत डीए मिल रहा है। ग्रेच्युटी की मांग भी शिक्षक लंबे समय से कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here