Home मध्यप्रदेश Scorpio riders waved weapons in front of PCC VIDEO; PCC; BHopal Police;...

Scorpio riders waved weapons in front of PCC VIDEO; PCC; BHopal Police; Police Commissioner; Digvijay Singh; | PCC के सामने राइफल लिए दिखे 2 युवक, VIDEO: दिग्गी ने CP से पूछा- भोपाल में ऐसी दहशतगर्दी होने देंगे; पुलिस की जांच में कांग्रेसी निकले – Bhopal News

42
0

[ad_1]

पीसीसी के सामने 2 युवक राइफल लिए नजर आए। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (PCC) के बाहर ब्लैक कलर की दो स्कॉर्पियो से आए 2 युवक हाथों में राइफल लिए दिखाई दिए। मामला रविवार का बताया जा रहा है। इस दिन पीसीसी में हुई एनएसयूआई की बैठक हुई थी। जिसमें शामिल होने भिंड से एनएसयूआई और कांग्रेस के कार्यकर्ता

.

बुधवार को वीडियो वायरल होने पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट किया, और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। लिखा- गंभीर घटना है। यह कौन लोग हैं? भोपाल पुलिस कमिश्नर क्या आप इस प्रकार की दहशतगर्दी या इसे गुंडागर्दी कहें भोपाल में खुलेआम होने देंगे?

पुलिस की पड़ताल में निकले कांग्रेसी

वीडियो सामने आने के बाद भोपाल पुलिस हरकत में आई, और जांच की। जिसमें स्कॉर्पियो कांग्रेस नेताओं की निकली। भोपाल पुलिस के जोन 1 के डीसीपी ने X पर जानकारी देते हुए लिखा- वीडियो में दोनों स्कॉर्पियो एनएसयूआई जिलाध्यक्ष भिंड अंकित तोमर की है। पूछताछ पर दोनों राइफल अंकित तोमर और एनएसयूआई कार्यकर्ता सचिन द्विवेदी की लायसेंसी होना बताया गया है। लाइसेंस की जांच कराई जा रही है। इसके बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

वीडियो वायरल होने के बाद भिंड पुलिस ने स्कॉर्पियो के हूटर, ब्लैक फिल्म हटवाई है।

वीडियो वायरल होने के बाद भिंड पुलिस ने स्कॉर्पियो के हूटर, ब्लैक फिल्म हटवाई है।

भोपाल में हडकंप मचा, भिंड पुलिस ने की कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद भोपाल से भिंड तक पुलिस हरकत में आई। बुधवार को भिंड पुलिस ने दोनों स्कॉर्पियो पर कार्रवाई की। भिंड एसपी के निर्देश पर भिंड पुलिस ने वीडियो में दिख रही स्कॉर्पियो के हूटर, ब्लैक फिल्म हटवाई। साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के अंतर्गत 3500 रुपए की चालानी कार्यवाही की है।

यह खबर भी पढ़ें…

कांग्रेस अध्यक्ष का मोबाइल हैक, पुलिस से शिकायत

मंगलवार को कांग्रेस नेता दो अलग-अलग मामलों को लेकर थाने पहुंचे थे।

मंगलवार को कांग्रेस नेता दो अलग-अलग मामलों को लेकर थाने पहुंचे थे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का मोबाइल हैक हो गया है। पार्टी नेताओं ने मामले की जांच के लिए भोपाल में साइबर सेल पुलिस को आवेदन दिया है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे दिए गए इस आवेदन में पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here