Alcohol was being smuggled in a bike in seoni | बाइक में हो रही थी शराब की तस्करी: 21 लीटर शराब सहित 2 लोग गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई – Seoni News

जिले की कोतवाली पुलिस अवैध शराब की बिक्री और परिवहन में अंकुश लगाने के लिए सक्रिय नजर आ रही है। मंगलवार रात कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर बाइक पर शराब की तस्करी करते 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 21 लीटर शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की
.
कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी ने आज सुबह 9:30 बजे बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि दो व्यक्ति काले रंग की बाइक से खैरीटेक तरफ से बाइपास रोड होते हुए सिवनी तरफ आ रहे है। जिसके बाद थाना स्तर पर टीम गठित कर घेराबंदी कर छिंदवाडा बाइपास रोड पर दो व्यक्तियों को बाइक क्र. एमपी 22 जेडसी 1585 सहित पकड़ गया।
दोनों के पास दो बड़े बड़े थैले मिले। थैलों की तलाशी लेने पर एक थैले में 47 नग देशी मशाला शराब व दूसरे थैले में 70 नग देशी प्लेन शराब कुल 21 लीटर शराब मिली। जिसे जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पकड़े गए लोगों में प्रकाश भलावी पिता रामसिंह भलावी उम्र 24 साल नि. ग्राम छुआई थाना बंडोल जिला सिवनी, रामेश्वर बघेल पिता झलकन सिंह उम्र 40 साल नि. ग्राम छुआई थाना बंडोल के नाम शामिल हैं। इस कार्रवाई में निरीक्षक सतीश तिवारी, प्रधान आरक्षक रामअवतार डेहरिया, आरक्षक प्रतीक बघेल, मुकेश चौरिया, रत्नेश कुशवाह, इरफान खान, महिला आरक्षक दीपाली बघेल, रीतू बघेल सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
जब्त की गई शराब और बाइक
Source link