[ad_1]

प्रदेश के विश्वविद्यालयों में एविएशन का कोर्स शुरू होना है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने पांच विश्वविद्यालयों की बैठक आयोजित की थी। इसमें बीएससी एविएशन बरकतउल्ला विवि (बीयू), देवी अहिल्या विवि (डीएवीवी) इंदौर, जीवाजी विवि ग्वालियर, रानी दुर्गावत
.
बैठक में इन पांचों विवि के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। बीएससी पाठ्यक्रमों के निर्माण के लिए पहले से गठित बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा बीएससी एविएशन काेर्स का निर्माण किया जाएगा।
5 दिन का प्रशिक्षण अगस्त में
सभी संबंधित विवि और कॉलेजों के नोडल अधिकारियों का पांच दिन का प्रशिक्षण पारुल विवि बड़ोदरा गुजरात में होगा। एविएशन संबंधित यह ट्रेनिंग अगस्त में आयोजित की जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह अगस्त के पहले सप्ताह में आयोजित होगा।
डीएवीवी करवाएगा उपलब्ध
इंदौर के देवी अहिल्या विवि ने एविएशन पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार किया है। यह रिफ्रेंस के रूप में सभी संबंधित विश्वविद्यालयों को उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें भोपाल का बीयू भी शामिल रहेगा। इसी के साथ संबंधित विवि अपने संसाधनों के आधार पर काेर्स में जरूरी परिवर्तन, संशोधन आदि कर सकेंगे। इसके बाद इसे 2024-25 सत्र से शुरू कर दिया जाएगा।
बीबीए एविएशन बीयू और डीएवीवी में
इसके अलावा बीबीए एविएशन कोर्स केवल बीयू और डीएवीवी में शुरू किया जाएगा। डीएवीवी ने इस कोर्स के फोर ईयर का प्रारूप भी तैयार कर लिया है। इसी के साथ राजधानी के बीयू ने बीबीए एविएशन का पाठ्यक्रम तैयार किया है। इसके अलावा पारूल यूनिवर्सिटी बड़ोदरा गुजरात द्वारा बीबीए एविएशन कोर्स पर चर्चा की गई। इन तीनों कोर्सेस पर चर्चा के बाद सभी विवि के प्रतिनिधियों ने यह सहमति दी कि बोर्ड ऑफ स्टडीज के माध्यम से कोर्स तैयार किया जाएगा। इसमें जाे भी पार्ट लेना होगा वह लिया जा सकता है।
सात एविएशन सेक्टर स्किल कौंसिल कोर्स: यह कोर्स पांच भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन विवि में शुरू किया जाना है। इन सात सर्टिफिकेट कोर्स में से संचालित किए जाने वाले पाठ्यक्रमों का चयन संबंधित विवि द्वारा किया जाएगा। यह इसी सत्र से शुरू किया जाएगा। इन कोर्सेस में एयरपोर्ट वेयरहाउस कॉर्डिनेटर, एयरपोर्ट सेफ्टी क्रू, एयरलाइंस फ्लाइट लोड कार्डिनेटर, एयरलाइन केबिन क्रू, फ्लाइट डिस्पेचर, एयरलाइन रिजर्वेशन एजेंट, एयरलाइन कस्टरमर सर्विस एग्जीक्यूटिव शामिल है।
[ad_2]
Source link



