Home मध्यप्रदेश Tikamgarh News: Councilors Shouted Slogans And Demanded The Removal Of Cmo –...

Tikamgarh News: Councilors Shouted Slogans And Demanded The Removal Of Cmo – Amar Ujala Hindi News Live

39
0

[ad_1]

Tikamgarh News: Councilors shouted slogans and demanded the removal of CMO

कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के सीएमओ के खिलाफ पार्षदों ने अब मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार की शाम पार्षदों ने कलेक्टरेट कार्यालय पहुंचकर के सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन पर पार्षदों के साथ उपेक्षा करने का आरोप लगाया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस और भाजपा के पार्षद एक साथ देखे गए। कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके बाद नपा दफ्तर में सीएमओ को पत्र सौंपकर परिषद की बैठक बुलाए जाने की मांग की।

बता दें पिछले पांच दिन पहले नगर पालिका में परिषद की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें नगर पालिका के अध्यक्ष और भाजपा कांग्रेस के सभी पार्षद पहुंच गए थे, लेकिन सीएमओ इस बैठक में शामिल नहीं हुई थीं। सीएमओ के बैठक में शामिल नहीं होने पर भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने उन पर विकास कार्यों की अनदेखी के आरोप लगाए थे। 

नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय ने बताया कि सीएमओ लंबे समय से पार्षदों की मांग की अनदेखी कर रही है। न ही पार्षदों के कार्यों को वह तवज्जो देती हैं। समय पर परिषद की बैठक नहीं बुलाई जा रही। शहर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस के 26 पार्षदों ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट दफ्तर में प्रदर्शन किया। 

इस दौरान उन्होंने सीएमओ को हटाए जाने की मांग की। इस संबंध में कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने नगर पालिका दफ्तर पहुंचकर सीएमओ गीता मांझी को पत्र सौंपा। उन्होंने 23 जुलाई को परिषद का विशेष सम्मेलन आयोजित करने की मांग की। 

पीआईसी की अवमानना के आरोप लगाए

प्रदर्शन के दौरान नपा के नेता प्रतिपक्ष भाजपा पार्षद अभिषेक खरे ने कहा कि नगर पालिका सीएमओ  गीता मांझी ने लेखाओं के त्रिमासिक पत्रक प्रस्तुत नहीं किए हैं। पीआईसी की अवमानना की जा रही है। नगर पालिका अधिनियम की धारा- 89 के तहत कार्यवाही के लिए परिषद का विशेष सम्मेलन बुलाए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here