देश/विदेश

4 साल के बच्‍चे के साथ सो रही थी मां, अचानक… दिल्‍ली पुलिस में मची खलबली, खंगाले गए 370 कैमरे, और फिर…

Delhi Police: दोपहर करीब 3 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिलती है कि कोतवाली पुलिस स्‍टेशन इलाके से चार साल के एक बच्‍चे का अपहरण हो गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बच्‍चे की मां बताती है कि वह अपने चार साल के बच्‍चे के साथ पर रहती है. बीती रात करीब नौ बजे वह अपने चार साल के बच्‍चे को अपने बगल में सुला कर खुद सो गई थी. जब उसकी आंख खुली तो उसका बच्‍चा वहां से नदारत था. आस पास बहुत खोजा, लेकिन बच्‍चे का कहीं पता नहीं चला.

आखिर में परेशान होकर उसने इस बाबत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बच्‍चे की तलाश शुरू की. बच्‍चे की तलाश के लिए कोतवाली थाना एसएचओ के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सब इंस्‍पेक्‍टर योगेश कुमार और सब इंस्‍पेक्‍टर सुरेश कुमार शामिल थे. बच्‍चे की तलाश के लिए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया. अपहृत हुए बच्‍चे की तलाश के लिए पुलिस ने करीब 370 कैमरे खंगाल डाले.

लंबी कवायद के बाद पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक संदिग्‍ध शख्‍स इलाके में देखा गया. हालांकि अंधेरे के चलते इस शख्‍स की पहचान नहीं हो सकी. जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से इस शख्‍स की गतिविधयां देखी गईं तो पता चला कि इस शख्‍स ने बच्‍चे का अपहरण किया और उसे लेकर चावड़ी बाजार होते हुए जामा मस्जिद की तरफ चला गया. जामा मस्जिद से इस शख्‍स ने बैटरी रिक्‍शा किया और बच्‍चे को लेकर नई दिल्‍ली स्‍टेशन चला गया. इसके बाद, यह शख्‍स बच्‍चे के साथ लापता हो गया.

यहां पुलिस की लिए राहत की बात सिर्फ इतनी रही कि नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन की फुटेज में इस शख्‍स का चेहरा स्‍पष्‍ट रूप से सामने आ गया. जिसके बाद, पुलिस ने इलाके के सभी मुखबिरों को सक्रिय कर दिया. लंबी कवायद के बाद पुलिस को सूचना मिली कि यह शख्‍स अपहृत बच्‍चे के साथ बनखंडी मंदिर के करीब स्थिति गांधी पार्क में मौजूद है और वह जल्‍द ही पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन की तरफ निकलने वाला है. यह शख्‍स वहां से निकल पता, इससे पहले पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और इस शख्‍स को हिरासत में लेकर बच्‍चे को सकुशल अपने कब्‍जे में ले लिया.

डीसीपी मनोज कुमार मीणा के अनुसार, गिरफ्तार किए गए शख्‍स की पहचान 53 वर्षीय सेखू के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि वह मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के शामली का रहने वाला है. वह बीते सात सालों से साली के कत्‍ल के आरोप में जेल में बंद था. जेल से रिहा होने के बाद जब वह घर पहुंचा, तो पता चला कि उसकी पत्‍नी उसे छोड़कर अपने मायके जा चुकी है. जिसके बाद, दिल्‍ली आ गया और भीख मांगकर अपना गुजारा करने लगा. बीते दिनों उसके बेटे की मृत्‍यु ट्रेन की चपेट में आने की वजह से हो गई थी.

डीसीपी मनोज कुमार मीणा के अनुसार, इस मामले में आरोपी सेखू ने बताया कि उसने बच्‍चे का अपहरण भीख मांगने वाले गिरोह को बचने के इरादे से किया था. इसी इरादे से वह पुरानी दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन से मेरठ जाने वाला था. वह अपने मंसूबों में सफल होता, इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Tags: Delhi police


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!