Home मध्यप्रदेश Rescue of cubs from Midghat railway track today | मिडघाट रेलवे ट्रैक...

Rescue of cubs from Midghat railway track today | मिडघाट रेलवे ट्रैक से शावकों का रेस्क्यू आज: दोनों को ट्रेन से भोपाल ला सकती है वन विभाग की टीम; एक दिन पहले घायल हुए थे दोनों – Joshipur News

37
0

[ad_1]

सीहोर जिले के बुधनी के भीम कोठी गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की टक्कर से सोमवार को दो 2 शावक घायल हो गए थे। एक की मौत हो गई थी। घायल शावक डाउन लाइन भोपाल-मुंबई रेलवे लाइन के तीसरे ट्रैक के नजदीक लोकेट हुए थे। सोमवार को शावकों के रेस्क्यू से पहल

.

अब दोनों शावकों को रेस्क्यू किया जाएगा। फारेस्ट अफसरों ने घायल शावकों को इलाज के लिए रेस्क्यू करने की दो प्लान बनाए हैं। दोनों ही प्लान को मंजूरी के लिए वन मुख्यालय भेजा गया है।
ट्रेन से किया जा सकता है रेस्क्यू
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि दोनों घायल शावक रेलवे ट्रैक के किनारे पर हैं। वह बिल्कुल भी चल नहीं पा रहे हैं। इसके चलते दोंनो शावकों को ट्रेन को 5 मिनट के लिए रोककर रेस्क्यू करने का प्लान बना है। इसे मंजूरी के लिए वन मुख्यालय भेजा गया है। प्लान की मंजूरी मिलने पर घायल शावकों को ट्रेन से रेस्क्यू किया जाएगा। दूसरा प्लान दोनों शावकों मैन्युअल ट्रेंकुलाइज कर पारंपरिक पद्धति से रेस्क्यू करने का बनाया गया है।

वन विहार भोपाल और एसटीआर की टीम करेगी रेस्क्यू
रेलवे ट्रैक के किनारे मौजूद दोनों घायल शावकों को रेस्क्यू करने के लिए वन विहार भोपाल और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डॉक्टर्स की टीम बुधनी बुलाई गई है। सूत्रों ने बताया कि घायल शावकों को इलाज के लिए वन विहार भोपाल ले जाया जाएगा।

23 घंटे से रेलवे ट्रैक के किनारे हैं घायल शावक
सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र के भीम कोठी गांव के नजदीक सोमवार सुबह करीब 11: 20 बजे ट्रेन की टक्कर से एक शावक की मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य शावक घायल हो गए थे। तभी से दोनों घायल शावक रेलवे ट्रैक के किनारे गिरे हुए हैं।

यह खबर भी पढ़ें ​​​​​​
​​​​​​​

ट्रेन की टक्कर से टाइगर की मौत:

दो घायल शावकों के इलाज के दौरान आ गई बाघिन, जान बचाकर भागे कर्मचारी

सीहोर जिले के बुधनी क्षेत्र में सोमवार दोपहर को ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई। जबकि दो छोटे शावक घायल हो गए। इनके इलाज के लिए भोपाल से डॉक्टर्स की टीम यहां पहुंची है। देर शाम मौके पर एक बाघिन आ गई। जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को भागना पड़ा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here