अजब गजब

गली-गली स्कार्फ बेचती थी ये लड़की, बिजनेस में 100 बार हुई रिजेक्ट, फिर कैसे बनी 36,000 करोड़ की मालकिन?

Success Story: 37 साल की उम्र में 440 करोड़ डॉलर (36,770 करोड़ रुपये से अधिक) की मालकिन अपनी कमाई का 80 फीसदी हिस्सा पुण्य कर्मों के लिए दान में देने का फैसला कर चुकी हैं. दुनिया की अमीर और दानवीर महिलाओं में मेलानी पर्किन्स का नाम किसी चमकते सितारे से कम नहीं है. उन्होंने लोगों के लिए एक ऐसी चीज बनाई, जिससे दुनियाभर में डिजाइन की दुनिया में काम करने वालों की लाइफ काफी आसान हो गई. आज उन्हीं की कहानी के बारे में आपको बता रहे हैं.

मेलानी पर्किन्स का जन्म 1987 में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में हुआ था. उन्होंने सेक्रेड हार्ट कॉलेज में पढ़ाई की और फिर यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में कम्युनिकेशंस और कॉमर्स की पढ़ाई की. कम उम्र से ही, पर्किन्स में बिजनेस करने की भावना पनप चुकी थी. 14 साल की आयु में ही उन्होंने बिजनेस की दुनिया में पांव रख दिया था. वे हाथ से बने हुए स्कार्फ बेचती थीं. इससे थोड़ी बहुत कमाई होती थी तो वे पढ़ाई में खर्च करती थीं. फिर 19 साल की उम्र में उन्होंने एक नया बिजनेस, फ्यूजन बुक्स, शुरू किया. फ्यूजन बुक्स के छात्र ऑनलाइन डिजाइन टूल का उपयोग करके अपनी खुद की ईयरबुक बना सकते थे. इसी को आगे बढ़ाते हुए वे ऐसे मुकाम पर पहुंची कि आज दुनिया में उनका नाम गर्व से लिया जाता है.

ये भी पढ़ें – देश का बंटवारा देखा, पेड़ के नीचे बिताए 7 दिन, मालगाड़ी से पहुंची भारत, आज 8000 करोड़ के ब्रांड की मालकिन

1-2 नहीं, 100 बार किया गया रिजेक्ट
जब वे विश्वविद्यालय में डिजाइन प्रोग्राम पढ़ा रही थीं, तो पर्किन्स ने देखा कि वे छात्रों के लिए काफी मुश्किल थे. यहीं से उन्हें एक आइडिया आया. उन्होंने सोचा कि क्यों न एक उन्हें एक आसान और सुलभ डिजाइन टूल बनाया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कैनवा की शुरुआत के बारे में सोचा. वही कैनवा, जिसकी मदद से आज आप चुटकी में कोई भी डिजाइन बना सकते हैं. इस काम के लिए निवेश की जरूरत थी, मगर निवेशकों को पर्किन्स के आइडिया में दम नहीं दिख रहा था. ऐसे में कम से कम 100 जगहों से उन्हें रिजेक्शन मिला. आमतौर पर 100 बार रिजेक्ट होने के बाद हौसला टूट जाता है, मगर मेलानी पर्किन्स उनमें से नहीं थीं. 2012 में पर्किन्स ने क्लिफ ओब्रेच्ट और कैमरन एडम्स के साथ मिलकर कैनवा की स्थापना की और उनकी मेहनत रंग लाई.

कैनवा ने ला दी डिजाइन में क्रांति
कैनवा अपने यूजर्स को बेहद आसान इंटरफेस और बड़ी संख्या डिजाइन टेम्पलेट्स मुहैया कराता है. यदि किसी को फेसबुक कवर बनाना है तो उसके लिए पहले से कुछ डिजाइन तैयार हैं. उसके साइज से कैनवस तैयार हैं, जहां यूजर आसानी से किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए ग्राफिक्स बना सकते हैं. न केवल ग्राफिक्स, बल्कि वीडियो का विकल्प भी उपलब्ध है. इतनी सारी खूबियों वाला एक ऑनलाइन सॉफ्टवेयर बहुत तेजी से लोकप्रिय हुआ. इस समय दुनियाभर में लाखों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें – जिंदगी ने जी-भर सताया, अमेरिका में जब्त हो गया पासपोर्ट, फिर भी खड़ी कर दीं बिलियन डॉलर कंपनियां

पर्किन्स ने हमेशा कैनवा के मिशन को डिजाइन की दुनिया में लोकतांत्रिक बनाने पर जोर दिया है. इसका मतलब है कि यह सबके लिए उपलब्ध हो, और काम करने में आसान हो. कैनवा के दुनिया भर में ऑफिस हैं. कैनवा लगातार डेवलप हो रहा है और नए-नए फीचर जोड़ रहा है.

कितनी है मेलानी पर्किन्स की नेट वर्थ?
forbes.com के मतुाबिक 14 जुलाई 2024 तक मेलानी पर्किन्स की कुल संपत्ति लगभग 4.4 बिलियन डॉलर अनुमानित है. कैनवा में वे 18 फीसदी की हिस्सेदार हैं. उनकी संपत्ति मुख्य रूप से कैनवा में उनके बड़े हिस्से से आती है, जिसका मूल्यांकन पिछले कुछ वर्षों में खूब बढ़ा है.

मेलानी पर्किन्स की शादी क्लिफ ओब्रेच्ट से हुई है, जो कैनवा में उनके सह-संस्थापक हैं. इस जोड़े ने जनवरी 2021 में शादी की. ओब्रेच्ट अपने सरल स्वभाव और परोपकार के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं. पर्किन्स और ओब्रेच्ट दोनों ने गिविंग प्लेज़ पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा परोपकारी कामों में दान करने का फैसला लिया है.

वेतन में बोनस और शेयर भी शामिल
पर्किन्स के वार्षिक वेतन का ब्यौरा सार्वजनिक रूप से कहीं उपलब्ध नहीं है. हालांकि, एक मल्टी-बिलियन डॉलर कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ के रूप में उन्हें वेतन, बोनस और इक्विटी सबकुछ मिलता है. पर्किन्स को उनके काम के लिए कई पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें फोर्ब्स के दशक के टॉप अंडर 30 में शामिल होना, और विभिन्न प्रभावशाली बिजनेसजगत सूचियों में विशेष रूप से शुमार होना शामिल है.

Tags: Success Story, Successful business leaders, Successful businesswoman, Womens Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!