Bhopal MP held a meeting with the railway manager | भोपाल सांसद ने की रेल प्रबन्धक के साथ बैठक: जनता से जुड़े रेलवे के मुद्दों को लोकसभा में उठाऊंगा- आलोक शर्मा – Bhopal News

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने रविवार को मंडल रेल प्रबन्धक देवाशीष त्रिपाठी के साथ बैठक की। जिसमें रेल विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में बैरसिया में रेलवे लाइन का सर्वे, राजधानी के अंतर्गत भोपाल, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर एवं निश
.
संत हिरदाराम नगर से मुम्बई वाया सूरत नई ट्रेन, रानी कमलापति से पूना नई ट्रेन, भोपाल से रीवा नई ट्रेन चलाने पर चर्चा की गई। भोपाल से बीना की तरह भोपाल इटारसी के लिए मेमो सर्विस शुरू करने पर चर्चा की गई। मालवा एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों के संचालन, निशातपुरा से अतिक्रमण हटाने व अन्य मुद्दों पर बात हुई। डीआरएम ने सहयोग के साथ जनता से जुड़े सभी विषयों को प्राथमिकता के साथ हल करने का आश्वासन दिया। जल्द ही एक ज्वाइंट विजिट रेलवे अधिकारियों के साथ निशातपुरा स्टेशन पर करने का निर्णय लिया है।

बैठक में मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश सक्सेना, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल ऑपरेटिंग प्रबन्धक निरीश राजपूत, वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी प्रबन्धक ऋतुराज शर्मा एवं मंडल ऑपरेटिंग प्रबन्धक प्रमोद जाधव मौजूद रहे।
Source link