[ad_1]
कुबेरेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष्य में सात दिवसीय शिवमहापुराण का आयोजन आज (रविवार) से शुरु हो गया। गुरु पूर्णिमा महोत्सव पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में 21 जुलाई तक चलेगा। 21 जुलाई को ही गुरु दीक्षा होगी।
.
आयोजन समिति के अनुसार, 1000 हजार से अधिक सेवादार यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं, करीब 25 एकड़ में वाहनों के लिए पार्किंग बनाई है। वाटर प्रूफ पंडाल, इतने बड़े की दो लाख श्रद्धालु एक साथ बैठ रहे हैं। वहीं 500 से अधिक जवानों के जिम्मे पार्किंग, यातायात और श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम स्थल पर बनाया मिनी ICU
कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल उपचार के लिए कार्यक्रम स्थल पर 5 बिस्तरीय मिनी आईसीयू की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र एवं कैंप में श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाओं का वितरण किया जाएगा।
एसडीएम-तहसीलदार, समेत कई अधिकारी ड्यूटी में लगे
कार्यक्रम के आयोजन के लिए अपर जिला दण्डाधिकारी वृंदावन सिंह द्वारा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी ड्यूटी आदेश के निर्देशानुसार एसडीएम तन्मय वर्मा की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रभारी, संयुक्त कलेक्टर आनन्द सिंह राजावत एवं तहसीलदार नीलम परसेंडिया को आयोजन स्थल एवं मंदिर परिसर के अन्दर की सम्पूर्ण व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।
जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील बोहित की भोजन शाला की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए, नायब तहसीलदार नवल किशोर की जगदीश फ्यूल बायो से आयोजन स्थल तक यातायात व्यवस्था के लिए, नायब तहसीलदार चंचल जैन की भटोनी जोड से आयोजन स्थल तक यातायात व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार नायब तहसीलदार सिद्धांत सिघंला की नापलाखेडी जोड से गेट नंबर 1 व 2 पर सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए, तहसीलदार भरत नायक की हेलीपेड वीआईपी रोड एंव कंट्रोल रूम की व्यवस्था के लिए, नायब तहसीलदार अर्पित पवार की क्रिसेंट चोराहे की यातायात की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार तहसीलदार श्यामनंदन चंदेले की नापलाखेडी जोड एवं नेशनल हाइवे पर यातायात व्यवस्था के लिए, नायब तहसीलदार धनजी मालवीय, राजस्व निरीक्षक श्रवण मांझी एवं धीरेंद्र वर्मा की पार्किंग स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
भोजन वितरण व्यवस्था के लिए ड्यूटी
खनिज अधिकारी राजेन्द्र परमार की भोजन वितरण संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सुनील बोहित की भोजन निर्माण संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी लगाई गई है।

[ad_2]
Source link



